राजनीतिहरिद्वार

रावण ने रुड़की से फूंका विधानसभा चुनाव का बिगुल, तीन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान…

चुनाव चिन्ह केतली को बताया अलादीन का चिराग, अजान पर भाषण रोक जीता दिल..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-रुड़की: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुके है जिसके चलते राजनीतिक दल चुनावी जमीन तैयार करने में जुटे है, शीर्ष नेताओं की रैलियों का दौर जारी है। इसी कड़ी में आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) की ओर से रुड़की में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. चन्द्रशेखर आजाद रावण ने शिरकत की। इस दौरान चुनाव में किस्मत आजमाने वाले उम्मीदवारों की भीड़ भी कार्यक्रम में मौजूद रही।

विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे ही राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतरकर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराने में लगा है। रुड़की के नेहरू स्टेडियम में आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) की ओर से सत्ता परिवर्तन रैली का आयोजन किया। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. चन्द्रशेखर आजाद रावण ने शिरकत की। इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का हुजूम स्टेडियम में जमा रहा। रावण ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए अन्य राजनीतिक दलों पर जमकर वार किए। उन्होंने कहा में रुड़की दूसरी बार आया हु, और कार्यकर्ताओं का जोश देखकर गदगद हु।

विज्ञापन

कार्यकर्ता ही पार्टी संगठन की जान होती है। आज की सफल रैली के लिए में तमाम कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हु, जिन्होंने ये साबित कर दिया कि बाबा साहब के बच्चों के बिना अब उत्तराखंड की सरकार नही चलेगी। चन्द्रशेखर आजाद रावण ने कहा हम सेवक से शासक बनने और हक़ की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा बहुजन समाज और दबे कुचलों के हितों के लिए अगर कोई संगठन सड़को पर आ रहा है तो वो भीम आर्मी है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आगामी चुनाव में आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों को विधानसभा भेजने का काम करे। चुनाव चिन्ह केतली पर बोलते हुए कहा कि ये केतली अलादीन का चिराग है जिसे घिसकर एक जिन्न निकलता था और कहता था कि क्या हुक्म है मेरे आका, ये केतली भी वही काम करेगी।
————————–
अजान होने पर रोक दिया भाषण..
चन्द्रशेखर आजाद रावण के भाषण के दौरान अजान की आवाज सुनाई दी तो रावण ने अपना भाषण रोक दिया, रावण ने अजान के बाद अपनी बात शुरू की।
——————-
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा..
खानपुर विधानसभा सीट से हाजी शमीम, झबरेड़ा से जितेंद्र कुमार व रुड़की से गुलबहार के नामों की घोषणा की गई।
———————
आजाद समाज पार्टी के 6 मुद्दे…

:हर भूमिहीन किसान को 5 बीघे जमीन का पत्ता देने का काम करेंगे..

:युवाओं को सरकारी रोजगार देने का काम किया जाएगा,,

:उच्चशिक्षा मुफ्त दी जाएगी, सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से अच्छी पढ़ाई कराने का काम किया जाएगा,

:हर व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में मुफ्त और बेहतर इलाज मिलेगा, इलाज के अभाव में किसी व्यक्ति की जान नही जाएगी, सभी जांचे फ्री होंगी।

:उत्तराखंड पर्यटन का हब है, जिसे चमकाने का काम किया जाएगा, पर्यटन से रोजगार पैदा किया जाएगा जिसमे 90 प्रतिशत प्रदेशवासियों की भागीदारी होगी।

:सफाई कर्मियों के ऊपर से ठेकाप्रथा खत्म करने के साथ-साथ सरकारी सैलरी देकर कार्य कराने का काम किया जाएगा, पूरा सम्मान दिया जाएगा,,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!