शिक्षा

आर.सी.ई. में हुई अटल भाषण प्रतियोगिता, विजेताओं को निशंक ने नवाज़ा..

प्रतियोगिता में 8 शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
रुड़की: रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में भारत पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में “अटल भाषण प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया, जिसमे क्षेत्र के करीब आठ शिक्षण सस्थानों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभाग छात्रों को सम्मानित व उत्साहवर्धन करने के लिए कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्यातिथि पहुँचे, और प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस दौरान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डाला, साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी का डिजिटल इंडिया गुड गवर्नेस, भारत की अर्थव्यवस्था, मुफ्तखोरी की राजनीति से विकास की राजनीति और युवाओं को सशक्त बनाने पर अपने और सरकार के विचार रखे। जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न “अटल बिहारी वाजपेई जन्मदिवस पर रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में “अटल भाषण प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। जिसके बतौर मुख्यातिथि पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति व युवा नेता गौरव कौशिक समेत रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के अध्यक्ष सीए सत्येंद्र गुप्ता, महानिदेशक प्रोफेसर रमा भार्गव, निदेशक डॉ संजीव पुरी व रजिस्ट्रार सुमित चौहान मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग व भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा किया गया। जिसमें रुड़की के 8 शिक्षण स्थान रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, क्वाड्रा कॉलेज, मदरहुड यूनिवर्सिटी रुड़की, चमन लाल महाविद्यालय, बीएसएम कॉलेज, एसएस डीपीसी गर्ल्स कॉलेज आदि ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में आरसीई कालेज के छात्र अमन द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही शिवानी शर्मा मदरहुड यूनिवर्सिटी ने द्वितीय स्थान व रिद्धि ठाकुर क्वाड्रा कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजय रहे छात्रों को डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जीवन से हमें सकारात्मक सोच व कभी ना हार मानने की शक्ति और साहस की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में बीजेपी रुड़की जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, जिला महामंत्री प्रवीण सिंधु, चमन लाल डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर राम कुमार शर्मा, क्वाडरा आयुर्वेदा कॉलेज के डायरेक्टर मनोज गोयल, ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर मनीष सैनी, पूर्व न्यायधीश आलोक सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा रजत गौतम, मंडल उपाध्यक्ष रुड़की जिला महामंत्री युवा मोर्चा कमल सैनी, अरुण शर्मा, राजकमल पुंडीर, गोविंद पाल, आदित्य सैनी, अभय कौशिक व काॅलेज के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!