हरकी पैड़ी पर जल नहीं, फिर भी पानी में डूब गए दो युवक..
दिल्ली के युवकों के साथ हुआ हादसा, तलाश में जुटे गोताखोर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सालाना नहरबंदी होने के बाद कम जल में स्नान कर रहे दिल्ली के युवक हर की पैड़ी के पास गंगा में डूब गए। हादसा कुछ घंटे पहले हुआ। बताया गया है कि कई जगह गहरे गड्ढों में पानी भरा हुआ था। दोनों युवक उसी के आसपास नहा रहे थे और डूब कर लापता हो गए।

पुलिस के गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हुए हैं। शहर कोतवाल राकेन्द्र कठैत ने बताया कि दिल्ली से कुछ युवक घूमने के लिए हरिद्वार आए थे। बड़ी शिव मूर्ति के पीछे नहाने के दौरान दो युवक लापता हो गए।

दरअसल कई जगहों पर गंगा के बीच में गहरे गड्ढे बने हुए हैं और उन में पानी भरा हुआ है। आसपास जल कम होने के कारण दोनों युवक इन गड्ढों में नहाने पहुंचे थे। उनकी तलाश के लिए जल पुलिस के गोताखोर बुलाए गए हैं।
कोतवाल राकेन्द्र कठैत ने बताया अरविंद उम्र करीब 17 वर्ष पुत्र रामजी, अभिषेक पुत्र सन्तोष 17 वर्ष निवासीगण चित्रकूट धाम करबी थाना करबी जिला चित्रकूट उ0प्र0 हाल निवासी ज्वालापुरी पीवीसी मार्केट दिल्ली दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।