
पंच👊नामा
शमीम अहमद, मंगलौर: कोतवाली क्षेत्र में लिबबरहेड़ी भरतपुर के जंगल में लहूलुहान हालत में एक किसान का शव मिलने से सनसनीख फैल गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीण हत्या के आशंका भी जता रहे हैं। हालांकि पुलिस हत्या और हादसा दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है। वहीं, दो दिन पहले भी एक किसान की गोली मारकर हुई हत्या में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने दोनों मामलों के जल्द खुलासे के निर्देश पुलिस को दिए हैं। बताया जा रहा है कि आज सुबह लिब्बरहेरेड़ी का रहने वाला किसान पोपिंदर उम्र 45 वर्ष पशुओं के लिए चारा लेने खेत मे गया था। जिसके बाद खेत मे उसका लहूलुहान शव पड़ा मिला।
ग्रामीणों की सूचना पर मंगलौर सीओ बीएस चौहान समेत कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया किसान की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत प्रतीत हो रही है। हालांकि कुछ किसान हत्या की आशंका जता रहे है।
पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर फॉरेन्सिक जाँच के लिए एक टीम भी मौका ए वारदात पर पहुँची है और जाँच में जुटी है। मंगलौर सीओ बाहदुर सिंह चौहान का कहना है कि सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पीएम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि दो दिन पहले क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में भी मंगलौर पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग अभी तक नहीं लगे है, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए है।