26 को देहरादून में होगी किसान महापंचायत: चौ. संजीव तोमर..
रुड़की पहुँचे भाकियू (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भव्य स्वागत..

पंच👊नामा
रुड़की: किसानों की समस्या और संगठन के विस्तार को लेकर भाकियू (तोमर) की ओर से रुड़की के रामपुर चुंगी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए, जिनका फूल मालाओं के भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तालिब हसन व संचालन वरिष्ठ समाजसेवी एड. नईम सिद्दीकी ने की। इस दौरान सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।
भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. संजीव तोमर ने सभा को सबोधित करए हुए कहा कि संगठन संगठित होने का नाम है, भाकियू तोमर किसान हितों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करती है।
उन्होंने मंच से एलान किया कि आगामी 26 तारीख को देहरादून में संगठन किसान महापंचायत करेगा, जो किसानों की विभिन्न समस्यों को लेकर की जाएगी। उन्होंने कहा किसानों की समस्याओं और उसके निराकरण को लेकर संगठन हमेशा ततपर रहा है।
उन्होंने सभी से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया, साथ ही किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया। इस मौके पर तालिब हसन राष्ट्रीय सचिव, पवन त्यागी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि, शाहनवाज कुरैशी प्रदेश उपाध्यक्ष, अजब सिंह प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड, मोहम्मद मोनिस मीडिया प्रभारी, अजय त्यागी ब्लॉक अध्यक्ष, मोहम्मद शकील जिला अध्यक्ष हरिद्वार, मोहम्मद दाऊद जिला सचिव, मेहबूब जिला महासचिव आदि शामिल रहे।