नज़रियाविविधहरिद्वार

पुलिसकर्मियों को तरोताज़ा, फरियादियों का तनाव दूर कर रही मां गंगा वाटिका..

रंग बिरंगे फूलों की खुशबू से महक रहा जिला पुलिस कार्यालय का आंगन, एसएसपी ने पौधा लगाकर इंस्पेक्टर विपिन चन्द्र पाठक को दी शाबाशी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चुनौतियों से वही घबराते हैं, जो मेहनत करने से जी चुराते है। इंसान अगर कुछ कर गुजरने की ठान ले और जुनून के साथ उसे हासिल करने में जुट जाए तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती। यह चंद लाइने हरिद्वार एसएसपी के जनसंपर्क अधिकारी इंस्पेक्टर विपिन चंद्र पाठक के प्रकृति के प्रति समर्पण और लगाव पर सटीक बैठती हैं।

फाइल फोटो

केदारनाथ में ब्रह्म कमल खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति मुकेश अंबानी की सराहना हासिल करने वाले इंस्पेक्टर विपिन चंद्र पाठक की जुनून रूपी मेहनत का नतीजा है। कि जिला पुलिस कार्यालय परिसर की मां गंगा वाटिका अनायास ही हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है। यह खूबसूरत बगिया काम के दबाव और व्यस्तता के कारण तनाव झेलने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को सुखद एहसास कराते हुए रिफ्रेश ही नहीं करती, बल्कि जिले भर से समस्याएं लेकर आने वाले फरियादियों को भी मानसिक सुकून देती है। वाटिका में विभिन्न प्रजातियों के खूबसूरत पौधों की महक प्रकृति की गोद में होने का अहसास कराती है। एसएसपी अजय सिंह के प्रकृति प्रेमी जनसंपर्क अधिकारी इंस्पेक्टर विपिन चंद्र पाठक ने अपनी टीम के साथ मिलकर वाटिका में न सिर्फ अनगनित प्रजातियों के पौधे लगाए हैं। बल्कि उनकी देखभाल करते हुए खूबसूरत बगिया के रूप में विकसित किया है। वाटिका के एक साल पूरा होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर इंस्पेक्टर विपिन चंद्र पाठक सहित पूरी टीम को शाबाशी दी।इंस्पेक्टर विपिन चंद्र पाठक को पेड़ पौधों से गहरा लगाव है। केदारनाथ में चौकी प्रभारी रहने के दौरान उनके इसी जुनून ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों में ब्रह्मकमल खिलाकर असंभव को संभव कर दिखाया था।

फाइल फोटो

केदारनाथ यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी को भी इंस्पेक्टर पाठक की इस प्रतिभा का कायल बना दिया। साल भर पहले उन्होंने एसएसपी कार्यालय परिसर में मां गंगा वाटिका विकसित करने की शुरूआत की। काम की व्यस्तता के बावजूद उन्होंने दूर-दूर से तमाम प्रजाति के पौधे चुन-चुनकर मंगवाते हुए वाटिका में लगाए। इंस्पेक्टर विपिन चंद्र पाठक व उनकी टीम में शामिल गिरीश सती, सूरज मेहर नेगी आदि पुलिसकर्मियों के अथक प्रयास व मेहनत का नतीजा है कि आज वाटिका रंग बिरंगे फूलों से महक रही है। एसएसपी कार्यालय आने वाले आमजन चंद मिनट भी मां गंगा वाटिका में गुजारते हैं तो तनाव दूर हो जाता है। नैसर्गिक सौंदर्य को बढ़ावा देने पर एसएसपी अजय सिंह ने सोमवार को रुद्राक्ष का पौधा लगाकर आमजन को कम से कम एक पौधा लगाने का संदेश दिया। एसएसपी के अलावा एसपी क्राइम रेखा यादव, सीओ आप्रेेशन निहारिका सेमवाल, सीओ सदर बहादर सिंह चौहान सहित आला अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने उनकी सराहना की। वही इंस्पेक्टर विपिन चंद्र पाठक ने सभी का धन्यवाद जताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारियों के मार्गदर्शन और सहयोगी पुलिसकर्मियों के सामूहिक प्रयास को इसका श्रेय दिया है।
——————————–
मनुष्य का स्वार्थ ही समस्याओं की जड़……
हरिद्वार: इंस्पेक्टर विपिन चंद्र पाठक का मानना है कि इंसान के स्वार्थ की नीति ही प्रकृतिक आपदाओं व समस्याओं का कारण है।

उनका कहना है कि संसार में ग्लोबल वार्मिंग दिन-प्रतिदिन विकराल रूप लेती जा रही है। विश्व के सभी देश इस समय जलवायु चक्र के क्रम में तेजी से हो रहे बदलाव से बेहद चिंतित हैं। कभी पेड़ काटकर, तो कभी जंगल में आग लगाकर, कभी विकास के नाम पर मानकों से समझौता करते हुए प्रकृति को नुकसान पहुंचाया जाता है। हम सबका नैतिक दायित्व है कि अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाते हुए पर्यावरण सरंक्षण के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!