पंच👊नामा..
लवजीत शर्मा-रुड़की: आरपीएफ ने चार आरोपियों को रेलवे की केविन से सिंगल रिले की चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर केबिन से चुराई गई 12 रिले मौके से बरामद कर ली है। गिरफ्तार चारो आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी सोनी शर्मा ने बताया कि 5 अक्टूबर की रात्रि को पूर्वी केबिन के पास बने सिग्नल विभाग के रूम का लोहे की रोड से दरवाजा तोड़कर 12 रिले चोरी कर ली गई थी। जिस कारण कई गाड़ियों का संचालन अवरुद्ध हो गया था। चोरी के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया था । जिसमें चौकी प्रभारी राम भरोसे, सहायक उपनिरीक्षक जगत सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल रविंद्र, कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल संजय, कुमार कांस्टेबल, विजय कुमार को खुलासे के लिए लगाया गया था। मुखबिर खास की सूचना पर टीम ने मोहल्ला तेलीवाला में दबिश देकर लुकमान पुत्र इस्लाम, सुल्तान पुत्र यासीन, वसीम पुत्र इरशाद व मौहम्मद सहबाब पुत्र इसरार को गिरफ्तार किया गया उनकी निशानदेही पर गंगनहर के पास कबाड़ी नूर आलम पुत्र हसरत अली निवासी बिझोली को मय चोरी की 12 रिलों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से घटना में शामिल एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इसके अलावा सिंगल के दरवाजे को तोड़ने में इस्तेमाल किए गए औजार को भी बरामद किया गया है। चारों आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिद्वार की अदालत में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।