राहत के साथ आफत: आसमानी बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे युवक और महिला की मौत, दो महिलाएं गंभीर..
शुक्रवार की सुबह झमाझम बारिश के दौरान दो अलग-अलग गांवों में गिरी आसमानी बिजली, दोनों गांवों में पसरा मातम..

पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार/लक्सर: भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार की सुबह बारिश ने जहां एक तरफ राहत दी, वहीं दो लोगों की जान भी ले ली। लक्सर क्षेत्र में खेतों में काम के दौरान आसमानी बिजली गिरने से हुसैनपुर गांव की एक महिला और जैनपुर गांव के एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दर्दनाक हादसों ने दोनों गांवों में कोहराम मचा दिया है।
हुसैनपुर में खेत में काम कर रही महिला की मौत….
ग्राम हुसैनपुर निवासी भोली देवी पत्नी पवन खेत में काम कर रही थीं कि अचानक तेज गरज के साथ बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उसी खेत में मौजूद दो अन्य महिलाएं भी झुलस गईं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रशासन की ओर से नियमानुसार मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।जैनपुर में युवक की जान ले गई बिजली….
उधर, जैनपुर गांव में खेत में काम कर रहे 22 वर्षीय शाहबाज पुत्र इरशाद पर बिजली गिर गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं दी, जिससे कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं हो सकी।गांवों में मातम, मदद की मांग…..
हादसे के बाद दोनों गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्राकृतिक आपदाओं में जान गंवाने वालों के परिजनों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए।