पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: अपराध का कानून व्यवस्था को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के साथ ही पुलिस कप्तान अजय सिंह ने अब राजधानी की सीमाओं को चौकस करने की दिशा में शुरुआत की है। एसएसपी ने अधीनस्थों के साथ सीमावर्ती क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। देहात क्षेत्र के विकासनगर व सहसपुर थाने के अलावा कुल्हाल, हरबर्टपुर, धर्मावाला, दर्रारेट, सभावाला, डाक पत्थर चौकियों का भ्रमण करते हुए पुलिस की व्यवस्थाओं को जाना। इस दौरान दौरान अधिकारियों/कर्मचारियों से वार्ता करते हुए उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी ली, जिनका हर संभव समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही थाने-चौकियों के बोर्ड से विज्ञापन हटाने और कार्यालय में प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री की फोटो लगाने के निर्देश दिए।
—————————————-
“हिस्ट्रीशीटर और नशा तस्करों की फोटो चस्पा करें…..
एसएसपी अजय सिंह ने थाने/चौकियों में कर्मचारियों की बैरिको, भोजनालय, शौचालय आदि को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा नशा तस्करों के खिलाफ व्यापक रूप से अभियान चलाने व उनकी फोटो और हिस्ट्रीशीटरों की फोटो भी थाने/चौकियों में लगाने के निर्देश दिए। एसएसपी अजय सिंह ने बताया सीमावर्ती क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों को और अधिक प्रभावी ढंग से लगाने के निर्देश दिए गए है, ताकि बॉर्डर क्षेत्र से हो रही तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। अंतरराज्यीय सीमाओं पर पुलिस के बड़े साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए है। वही जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशे के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाने और नशा तस्करों के फोटो विवरण सहित लगाने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान एसपी देहात कमलेश उपाध्याय सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।