
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: सिख व्यापारी के बुलेट शोरूम में मारपीट, तोड़फोड़ और धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में पुलिस में पार्षद समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में पार्षद की ओर से गुरुद्वारा में जाकर माफी मांगने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूसरी तरफ शोरूम में जाने का वीडियो भी लगा था सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है।
ऋषिकेश के ढलवाला क्षेत्र में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक बुलेट शोरूम में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट करते हुए हंगामा किया था। आरोप है कि बुलेट शोरूम के संचालक सिख युवक के साथ अभद्रता करते हुए धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई गई।
मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने के बाद कई जगहों पर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने आरोपियों की तरह पकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जब भेजा जा चुका था।
एसपी ऋषिकेश के नेतृत्व में गठित टीम ने अब पार्षद वीरपाल पुत्र पन्ना लाल (37 वर्ष) सूरज पुत्र धर्मवीर (22 वर्ष) कैलाश पुत्र धर्मवीर निवासीगण सर्वहारा नगर ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के गुरुद्वारा साहिब जाकर क्षमा मांगने संबंधी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा करने की जानकारी भी पुलिस को मिली है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भ्रामक या भड़काऊ जानकारी साझा न करें।

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले पोस्ट्स पर भी पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है। ऐसे कृत्यों में शामिल पाए जाने पर दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संयम बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न आमजन से की है। कहा कि कोई भी भड़काऊ या भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा न करें। अभियुक्तों पर कठोर कार्रवाई जारी है।