राजनीतिहरिद्वार

ग्राम पंचायत चुनाव के लिए दोबारा आरक्षण जारी, आधी से भी कम रह गई ओबीसी की सीटें..

नारसन ब्लॉक ओबीसी से महिला और रुड़की हुई सामान्य, आप भी देखें सूची..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए दोबारा से आरक्षण जारी किया गया है। अनंतिम सूची में अन्य पिछड़ा वर्ग की सीटें आधे से भी कम रह गयी है। खास बात यह है कि ओबीसी प्रधान पद की सीटें 171 से घटकर 69 रह गयी है। ब्लाक प्रमुख की ओबीसी की अब तीन से घटकर एक सीट रह गयी है। सामान्य महिला और एससी और एसटी पदों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नारसन ब्लॉक ओबीसी से महिला और रुड़की ब्लॉक प्रमुख की सीट सामान्य कर दी गई है।
सवा साल बाद ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव को लेकर कवायद चल रही है। जिसके लिए पिछले महीने प‌रिसीमन के बाद आरक्षण पर भी मुहर लगा दी गई ‌थी, लेकिन सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों की ‌स्थिति जानने को एक आयोग का गठन किया था। आयोग की ओर से अन्य पिछड़ा वर्ग की ‌स्थिति का सर्वे करते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। ‌आयोग की रिपोर्ट मिलते ही शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण दोबारा से करने के आदेश जारी किए। शनिवार को जारी अनंतिम आरक्षण सूची में ओबीसी प्रधान पद की सीटें घटकर 171 से 69 रह गयी है। ओबीसी प्रधान पद की 102 सीट महिला और सामान्य कर दी गयी है। वहीं अब बहादराबाद ब्लाक प्रमुख पद ओबीसी से ओबीसी महिला हो गया है। नारसन ओबीसी से महिला और रुड़की सामान्य कर दी गयी है। अब ब्लाक प्रमुख की तीन में से अब केवल एक ओबीसी सीट रह गयी है। माना जा रहा है कि सितंबर में अब पंचायत चुनाव के ‌लिए सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी करदी जाएगी। जिला पंचायज राज अधिकारी अतुल प्रताप ने बताया कि जिलाधिकारी की ओर से 21 अगस्त से 22 अगस्त तक आ‌पत्तियां ली जाएंगी। 23 और 24 अगस्त ‌को आपत्तियों का निस्तारण कर 25 अगस्त को आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। सूची देखे… पीडीएफ फाइल….👉👉 pramukh anantim reservation Vigyapti… Roorkee Reservation anantim Laksar reservation anantim Bhadrabad reservation anantim Khanpur reservation anantim Narsan reservation anantim Bhagwanpur reservation anantim

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!