हरिद्वार

शांतिपूर्ण मतदान बूथ पर खड़े आखिरी कांस्टेबल की सजगता का परिणाम..

पुलिस कप्तान डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने की मातहतों की हौंसलाअफजाई, कांस्टेबल से चौकीदार तक का जताया आभार..

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पंचायत चुनाव की पहली अग्निपरीक्षा यानि मतदान को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने पर पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने मातहतों की हौंसला अफजाई की है। टीम लीडर की तरह कप्तान ने इस सफलता का श्रेय अपनी पूरी टीम की मेहनत, कर्तव्यनिष्ठा और कार्यकुशलता को दिया।

फाइल फोटो

उन्होंने जिला पुलिस के व्हाटसएप ग्रुप में बकायदा अपने पर्सनल नंबर से पोस्ट डालकर कांस्टेबल से लेकर ग्राम चौकीदार तक का आभार जताया। पुलिस कप्तान की इस शाबाशी से पुलिसकर्मी गदगद हैं और दोगुने जोश के साथ मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए कमर कस चुके हैं।

फाइल फोटो

व्हाटसएप ग्रुप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने अपने संदेश में लिखा है कि….”जनपद हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सदैव से एक चुनौती रही है। एवं वर्तमान परिस्थितियों में यह चुनौती और भी अधिक गंभीर और कठिन थी। परंतु आप सब की कर्तव्य परायणता, कर्मठता, कार्यकुशलता एवं अथक परिश्रम के कारण यह चुनाव निर्विघ्न संपन्न हो गया है। जिसके लिए पुलिस विभाग के सभी अधिकारी, उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल बधाई एवं प्रशंसा के पात्र हैं।

फाइल फोटो

यह सब बूथ पर खड़े आखिरी कॉन्स्टेबल तक की लगातार मेहनत, सजगता और अपने कार्य के प्रति निष्ठा का परिणाम है कि यह चुनाव निर्विघ्न संपन्न हुआ है, जिसकी जन सामान्य और मीडिया में भी अत्यधिक प्रशंसा की जा रही है। साथ ही मैं होमगार्ड्स और पीआरडी के सभी अधिकारियों,कर्मचारियों एवं ग्राम चौकीदारों का भी इस अवसर पर आभार व्यक्त करूंगा कि उन्होंने पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हुए इस चुनाव को संपन्न कराया। जनपद के बाहर से आये हुए फोर्स ने भी पूर्ण कर्तव्य परायणता और निष्ठा से अपनी ड्यूटी संपन्न की, जिसके लिए मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!