अपराधहरिद्वार

शुगर मिल के जीएम से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला निकला रिटायर्ड कर्मचारी, छोटी सी बात पर रची बड़ी साजिश..

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम से जीएम को रजिस्टर्ड डाक से भेजा था धमकी भरा पत्र, पुलिस ने गिरफ्तार कर उठाया पर्दा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने वाला कोई लॉरेंस बिश्नोई या गोल्डी बराड़ नहीं, बल्कि मिल का ही एक रिटायर्ड कर्मचारी निकला। वह जीएम से सिर्फ इस बात से खफा था कि उसे तीसरी बार सेवा विस्तार नहीं दिया गया। सबक सिखाने की मंशा से रिटायर्ड कर्मचारी ने छोटी सी बात पर बड़ी साजिश रची और लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम से जीएम को रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र भेज दिया।

फाइल फोटो

मामला लक्सर क्षेत्र में करीब 12 दिन पहले सामने आया था। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने दूध का दूध पानी का पानी करने के लिए पत्र को ही आधार बनाकर डाकखाना व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश कर लिया गया।
————————————–
“बचने के लिए किया पत्र का इस्तेमाल……

फाइल फोटो

मोबाइल फोन से रंगदारी मांगने पर पुलिस बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सकती थी। आरोपी लोकेश शर्मा इससे वाकिफ था, इसलिए उसने मोबाइल फोन के बजाय पत्र भेजकर रंगदारी मांगी।

फाइल फोटो: एसएसपी अजय सिंह

एसएसपी के निर्देश में सीओ लक्सर मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह और उनकी टीम ने रजिस्टर्ड डाक की डिलीवरी के सम्बन्ध में सभी तथ्यों को गहराई से समझते हुए कड़ी से कड़ी जोड़कर जानकारी प्राप्त की। पुलिस ने लक्सर व रूडकी क्षेत्र में सैकड़ों CCTV फुटेज को खंगालते हुए रात दिन एक कर आरोपी लोकेश कुमार शर्मा पुत्र श्री महेन्द्र दत्त शर्मा निवासी मेन बाजार लक्सर को गिरफ्तार कर लिया।
—————————————-
“4 साल से चल रहा था एक्सटेंशन पर…….
सीओ लक्सर मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि आरोपी लोकेश शर्मा वर्ष 2019 में शुगर मिल से रिटायर हो गया था। वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक कुल 04 वर्षो से लगातार एक्सटेंशन पर नौकरी कर रहा था। एक्सटेंशन समाप्त होने पर उसने 01 वर्ष का एक्सटेंशन और बढाने के लिए नये प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन एसपी सिंह ने उनका एक्सटेंशन अस्वीकार कर दिया। इसी बात को लेकर लोकेश ने प्रधान प्रबंधक को गोल्डी बराड व लोरेंस विश्नोई गैंगस्टरो के नाम से डराते हुए 01 करोड रूपये की धमकी भरा पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा। ताकि प्रधान प्रबंधक डर जाए और उसको पैसा आसानी से मिल जाए।
—————————————-
“खौफ पैदा करने को भेजी अखबार की कटिंग……….

फाइल फोटो

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम की दहशत पैदा करने के लिए आरोपी ने धमकी भरे पत्र के साथ अखबार की कटिंग भी भेजी। जिसमें पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या से लेकर दोनों गैंगस्टरों के कुख्यात कारनामों से जुड़ी खबरें छपी हुई थी।

फाइल फोटो: इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के लिए कोई आर्थिक समस्या नहीं थी। संपन्न होने के बावजूद वह सेवा विस्तार चाहता था और मनचाही पूरी ना होने पर उसने रंगदारी मांगने का खतरनाक प्लान तैयार किया। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी लक्सर मनोज ठाकुर, कोतवाल अमरजीत सिंह, एसएसआई अंकुर शर्मा और कांस्टेबल प्रभाकर थपलियाल भी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!