समारोह में एक दूसरे से मिलकर भावुक हुए एलआईयू के रिटायर्ड अधिकारी-कर्मचारी, ताजा किये पुराने अनुभव..
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: अभिसूचना विभाग, उत्तराखंड के सेवानिवृत्त वरिष्ठ जनों और साथियों का मिलन सम्मेलन आज “अशोका होटल,” टर्नर रोड, देहरादून में बड़ी धूमधाम और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक चला। कार्यक्रम में लगभग 80 वरिष्ठ अधिकारियों और साथियों ने भाग लिया। खास बात यह रही कि सिक्किम, गंगटोक, उत्तराखंड, और उत्तर प्रदेश जैसे दूर-दराज के क्षेत्रों से भी अधिकारी इस आयोजन में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि हुकम सिंह नेगी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। वर्ष 1963 बैच के उप निरीक्षक और वर्ष 2000 में पुलिस उपाधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय देहरादून से सेवानिवृत्त नेगी जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उनके साथ वरिष्ठतम अधिकारी जीडी थपलियाल विशेष रूप से मौजूद रहे।
————————————–
दिवंगत साथियों को दी श्रद्धांजलि…..कार्यक्रम की शुरुआत में 106 दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी उपस्थित सदस्यों ने मौन रहकर अपने प्रिय साथियों को याद किया। इसके बाद परिचय सत्र और लंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने इस आयोजन की प्रशंसा की। सभी ने एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ देने और निरंतर संपर्क में बने रहने का संकल्प लिया।
————————————–
गंगोत्री और बद्रीनाथ यात्रियों के लिए विशेष सुविधा…..
कुछ साथियों ने बताया कि उनके बद्रीनाथ मार्ग पर होटल और होमस्टे बने हुए हैं। गंगोत्री और अन्य तीर्थ स्थलों की यात्रा करने वाले साथी उनके होमस्टे में ठहर सकते हैं।
—————————————
ग्रामीण वापसी का आह्वान….बसंती लाल मधवाल ने अपने मूल गांव लौटने की अपील की। उन्होंने ग्रामीण विकास में सहयोग और अपनी जड़ों से जुड़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम में सुनीता वर्मा सहित कई सदस्य पुराने साथियों से मिलकर भावुक हो गए। हुकम सिंह नेगी ने कहा कि उन्हें रिटायर हुए 25 वर्ष हो गए हैं, लेकिन ऐसा मिलन सम्मेलन पहली बार देखने को मिला। उन्होंने इसे हर साल आयोजित करने की बात कही।
————————————–
अगला सम्मेलन संयुक्त पुलिस सम्मेलन के पूर्व…….सभी साथियों ने सहमति जताई कि अगला मिलन सम्मेलन हर वर्ष देहरादून में संयुक्त पुलिस सम्मेलन के एक दिन पूर्व आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में डीटी काजी और उर्मिला काजी (सिक्किम), केपी कौशिक, बिश्नोई (गाजियाबाद), मधवाल (नैनी डांडा), कुंदीलाल (रुद्रप्रयाग), और ऋषिकेश एवं हरिद्वार के कई अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने सम्मेलन के सफल आयोजन की सराहना की और भविष्य में इसे और भव्य रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया। सम्मेलन के समापन पर सभी ने एक-दूसरे को धन्यवाद दिया और भविष्य में परिवार सहित सम्मेलनों का आयोजन करने की इच्छा जताई।