
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र के शांतरशाह गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक रिटायर्ड पटवारी ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।पुलिस के मुताबिक, अमन नामक युवक हरिश्चन्द्र के मकान के पास सड़क किनारे खड़ा था, तभी श्यामवीर नामक व्यक्ति, जो पूर्व में पटवारी रह चुका है, ट्रैक्टर लेकर उसी रास्ते से गुजरा। बताया गया कि श्यामवीर ने ट्रैक्टर तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए अमन को सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमन मौके पर ही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद मनोज, सुरेश और हरिचंद ने तत्काल घायल को उठाकर बहादराबाद स्थित जया मैक्सवेल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक, अमन को कई अंदरूनी चोटें आई हैं और वह आईसीयू में भर्ती है।
उधर, घटना से आक्रोशित परिजनों ने बहादराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की भूमिका को लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यदि ट्रैक्टर चालक सतर्कता बरतता तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी। पुलिस का कहना है कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।