रवन्ने की आड़ में लगाई जा रही थी राजस्व की चपत, परमिशन बंद…
रात के अंधेरे में सड़को पर दौड़ रहे थे खनन के ओवरलोड वाहन..
पंच👊नामा
रुड़की: परमिशन की आड़ में सरकार के राजस्व को चुना लगा रहे खनन माफियाओं के खनन कारोबार पर प्रसाशनिक अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच के बाद रवन्ने से अधिक खनन करने पर काम को बंद करा दिया गया है साथ ही पेनल्टी जमा करने की चेतावनी दी गई है। दरअसल इमलीखेड़ा में मिट्टी के खनन की दो परमिशन चल रही थी, रविवार को शिकायत पर रुड़की तहसील की टीम और खनन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर जांच की थी, अधिकारियों के मुताबिक जांच रिपोर्ट में रवन्ने से अधिक मिट्टी की गाड़ियां निकाली गई है, जिसका संज्ञान लेते हुए परमिशन को बंद करा दिया गया है। साथ ही राजस्व की चोरी करने पर पेनल्टी जमा कराने की नसीहत दी गई है।
जानकारी के मुताबिक कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा में मिट्टी के खनन की दो परमिशन चल रही थी, वैसे तो मिट्टी उठाने का समय निर्धारित है लेकिन उसके बावजूद भी रात के अंधेरे में मिट्टी का खनन जोरो पर चल रहा था। किसी ग्रामीण ने प्रसाशनिक अधिकारियों से शिकायत की तो बीते रविवार को रुड़की ए,एसडीएम, तहसीलदार और खनन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और जांच की। तीन दिन बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर खनन अधिकारी ने परमिशन को बंद करा दिया। खनन बाबू रवि नेगी ने बताया कि जांच में रवन्ने से अधिक मिट्टी के वाहन निकाले गए है, जिस कारण परमिशन को बंद कराया गया है, साथ ही खनन कारोबारी से पैनल्टी जमा कराने को कहा गया है, उन्होंने बताया जबतक पेनल्टी जमा नहीं कराई जाएगी तबतक परमिशन को बंद रखा जाएगा।
—————————————-
सड़कों पर दौड़ते खनन के ओवरलोड वाहन…
मिट्टी का खनन करने वाले कारोबारी नियमविरुद्ध तो कार्य करते ही है साथ ही वाहनों में ओवरलोडिंग कर सड़कों पर दौड़ाते है जो अक्सर हादसों का सबब बनते है। वही निर्धारित समय से पार जाकर रात के अंधेरे में खनन के ओवरलोड वाहन सड़को पर दौड़ते दिखाई पड़ते है। ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के नाम पर माथापच्ची की जाती है, जो आमजन पर भारी पड़ती है।