पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे सहारनपुर की एक यात्री की लाइसेंसी रिवाल्वर समेत अन्य सामान चोरी हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चंद घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर रिवाल्वर पर सामान बरामद कर लिया। मुख्य आरोपी के मुंह बोले चाचा को भी रिवाल्वर व चोरी का सामान छुपाने में गिरफ्तार किया गया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बीपी चौधरी पुत्र श्री सोहनलाल चौधरी एडवोकेट, निवासी मोहल्ला पटेल नगर मालगोदाम रोड थाना कुतुबशेर सहारनपुर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे और सर्वानंद घाट पर नहा रहे थे। नहाते समय उनकी पैंट चोरी कर ली गई। जिसमें उनके मोबाइल फोन, पैसे, कार की चाबी व लाइसेंसी रिवाल्वर था। कोतवाली नगर पर मुकदमा दर्ज कर उसकी विवेचना खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह कुमाईं को दी गई। शहर कोतवाल राकेंद्र सिंह कठैत के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वेद निकेतन तिराहे, श्मशान घाट रोड खड़खड़ी के पास अभियुक्त हिमांशु गिरी पुत्र श्री हरि शंकर गिरी निवासी नई बस्ती, गोसाई गली, भीमगोड़ा कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 28 को गिरफ्तार कर लिया। चुराई हुई पैंट, पैसे, कार की चाबी भी बरामद हो गई। पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि उसने रिवाल्वर अपने मुंह बोले चाचा मनोहर लाल निवासी जोगिया मंडी को बेचने के लिए दे दी है। मोबाइल फोन को गंगा नदी में फेंक दिया गया है। हिमांशु गिरी की निशानदेही पर जोगिया मंडी में जाकर पुलिस ने आरोपी मनोहर लाल निवासी मकान नंबर 59, जोगिया मंडी, निकट कांगड़ा मंदिर को भी गिरफ्तार कर लिया। पहले तो मनोहर लाल ने खुद को एक बड़ी पार्टी का नेता बताते हुए पुलिस पर रौब गालिब करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने सख्ती बरतते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और चुराई हुई रिवाल्वर 11 राउंड कारतूस सहित बरामद कर ली।
————————————–
पुलिस टीम….
1-प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत
2-एसएसआई विनोद थपलियाल
3-एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं
4-कॉन्स्टेबल 85 जितेंद्र शाह
5-कॉन्स्टेबल 93 शिवानंद घिल्डियाल
6-कांस्टेबल 292 मनोज कुमार
7-कांस्टेबल जयदेव सिंह कॉन्स्टेबल शशिकांत त्यागी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार