अपराधहरिद्वार

“प्रेम में दरार, शक और फिर गला रेतकर हत्या — जानिए क्यों बना प्रदीप अपनी लिव-इन पार्टनर हंसिका का कातिल..

हरिद्वार में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात, एक साल साथ रहे, एक महीने में टूटा भरोसा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नवोदयनगर कॉलोनी सोमवार दोपहर खून से लाल हो गई, जब एक युवक ने अपनी पूर्व लिव-इन पार्टनर की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान हंसिका यादव, और हत्यारे की पहचान प्रदीप (निवासी हुसैनगंज, सीतापुर) के रूप में हुई है। दोनों एक साल तक लिव-इन में रहे, लेकिन रिश्ते में आई दरार और शक की चिंगारी ने हत्या जैसी वारदात को जन्म दे दिया।
—————————————-
प्रदीप—जो कभी प्रेमी था, अब हत्यारा बन गया….प्रदीप उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का रहने वाला है और हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात हंसिका यादव से हुई, जो खुद भी सीतापुर से आकर यहां नौकरी कर रही थी। जान-पहचान जल्द ही प्यार में बदली और दोनों ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया।
—————————————-
रिश्ते में आया मोड़, अलग-अलग रास्ते…..करीब एक साल तक साथ रहने के बाद उनके बीच मनमुटाव और झगड़े शुरू हो गए। हंसिका ने प्रदीप से दूरी बना ली और रोशनाबाद में सहेली के साथ रहने लगी, जबकि प्रदीप हंसिका के भाई के साथ हेतमपुर गांव में रहने लगा। इसी बीच प्रदीप को शक हुआ कि हंसिका की जिंदगी में कोई और आ गया है।
—————————————-
शक बना खूनी वारदात की वजह….पुलिस जांच में पता चला है कि हंसिका की किसी अन्य युवक से बातचीत की खबर सुनकर प्रदीप बुरी तरह उखड़ गया। सोमवार को उसने हंसिका को नवोदयनगर कॉलोनी में मिलने के लिए बुलाया। शुरुआत में दोनों टहलते और बातचीत करते नजर आए, लेकिन कुछ ही मिनटों में विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर प्रदीप ने जेब से चाकू निकाला और हंसिका का गला रेत दिया।वारदात के बाद प्रदीप मौके से फरार हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंसिका को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
—————————————-
हत्या का मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी लगभग तय….पुलिस ने हंसिका के भाई वरुण यादव की तहरीर पर प्रदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि जल्द ही आरोपीय प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!