कलियर में फोर व्हीलर पार्किंग के नाम पर जायरीनों से लूट..
अधिकारियों के आदेश देंगे पर, रेट लिस्ट का अता पता नहीं..
पंच👊नामा
पिरान कलियर: इसे ठेकेदार का दुस्साहस कहे या अधिकारियों की लापरवाही की आजतक फोरव्हीलर पार्किंग में रेट लिस्ट चस्पा नही की गई, जिसके चलते जायरिनों से जमकर वसूली हो रही है। दरगाह प्रबन्धनतंत्र ने जिन नियमों पर ठेका दिया है उसमें फोरव्हीलर के शुल्क का जिक्र नही है, बड़े वाहन (ट्रक/बस) का शुल्क 50 रुपये अंकित किया गया है, इसी बात का फायदा उठाकर चौपहिया वाहनों से भी 50 रुपये शुल्क लिया जा रहा है, जबकि दरगाह प्रबंधक का कहना है कि चौपहिया वाहन का शुल्क 30 रुपये और बड़े वाहनों का शुल्क 50 रुपये है। प्रबंधक का कहना है कि नियमों में छोटे वाहनों का शुल्क अंकित करना छूट गया था, लेकिन पूर्व के नियमों की भांति ही शुल्क वसूला जाएगा।
जानकारी के अनुसार दरगाह प्रबंधन तंत्र ने 2022-23 के वार्षिक ठेकों को नीलाम किया था, जिनमे फोरव्हीलर पार्किंग का ठेका भी शामिल था। हाल ही में ठेकेदार को फोरव्हीलर पार्किंग सुपुर्द कर दी गई। बाकायदा नियमों का हवाला दिया गया और चेतावनी भी दी गई कि यदि नियमों के विरुद्ध ठेका संचालित किया तो उसे निरस्त कर दिया जाएगा। अब बिडम्बना देखिये ठेके की शुरुआत ही नियमविरुद्ध हुई। नियमों में साफ साफ लिखा है कि ठेकेदार पार्किंग स्थल पर रेट लिस्ट सार्वजनिक करेगा ताकि जायरिनों के अवैध वसूली ना हो, इसके साथ ही बड़े वाहन जैसे ट्रक बस आदि से 50 रुपये शुल्क वसूला जाएगा। नियमावली में चौपहिया यानी फोरव्हीलर के शुल्क का जिक्र नही किया गया, लेकिन दरगाह प्रबन्धक के मुताबिक चौपहिया वाहनों से 30 रुपये शुल्क वसूला जाना बताया गया है। जबकि सूत्र बताते है कि ठेकेदार चौपहिया वाहनों से भी 50 रुपये शुल्क ही वसूल रहा है। ऐसे में नियमविरुद्ध ठेके का संचालन प्रबन्धनतंत्र को ठेंगा दिखा रहा है।