
पंच👊नामा
रुड़की: कोतवाली गंगनहर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दीपक रावत हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हज़ार रुपये के इनामी आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सोनू पुत्र रामशंकर निवासी कन्नौज (उत्तर प्रदेश) पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
गौरतलब है कि इस सनसनीखेज हत्याकांड में मृतक की प्रेमिका समेत दो आरोपियों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फरार इनामी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में दबिश दे रही थीं।
कड़ी मशक्कत के बाद कोतवाली गंगनहर पुलिस ने आरोपी को मुरादनगर (गाजियाबाद) के भागीरथी रेगुलेटर फुल थाना पुलिस कमिश्नर गेट इलाके से दबोच लिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर. के. सकलानी ने बताया कि—
“दीपक रावत हत्याकांड में वांछित इनामी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार गैर राज्यों में दबिश दे रही थी, कई दिनों की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार आरोपी को गाजियाबाद से दबोच लिया गया। अब तक इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस टीम…
SHO गंगनहर आर.के. सकलानी
SSI अजय शाह
उपनिरीक्षक नवीन कुमार
महिला हेड कांस्टेबल बबीता
कांस्टेबल अर्जुन चौहान
कांस्टेबल प्रभाकर थपलियाल
कांस्टेबल अमित सोलंकी