
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरियाणा पुलिस से मुठभेड़ के बाद हरिद्वार से फरार बदमाश ने रविवार दोपहर देहरादून में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। लक्ष्मण चौक के आसपास हुई इस सनसनीखेज घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर हरिद्वार से पुलिस टीम भी देहरादून रवाना हो गई है।
शनिवार शाम हरिद्वार में हरियाणा क्राइम ब्रांच के दारोगा को गोली मारकर फरार हुआ बदमाश सुनील कुमार उर्फ सुनील कपूर अपनी लाइसेंसी पिस्टल साथ ले गया था।
पुलिस की जांच में सामने आया था कि इसी पिस्टल से उसने हरियाणा क्राइम ब्रांच के दारोगा को गोली मारी थी। फिलहाल दारोगा एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं और उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
इधर, रविवार दोपहर अचानक खबर आई कि फरार बदमाश ने देहरादून में खुद को गोली मार ली। मौके पर स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।
उधर, हरियाणा एसटीएफ की टीम भी देर रात हरिद्वार पहुंची थी और अब देहरादून पहुंचकर आगे की छानबीन करेगी।