अपराधहरिद्वार

गोकशी में फरार 10 हजार का इनामी गिरफ्तार..

पुलिस कप्तान के निर्देश पर मंगलौर पुलिस ने की कारवाई..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
मंगलौर: गौकशी के मुकदमे में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी को मंगलौर पुलिस ने धरदबोचा है, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। इसी मुकदमे में एक आरोपी को पहले ही मंगलौर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस के मुताबिक़ जनपद हरिद्वार में गोकशी जैसे घृणित और आमजन मानस की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले संज्ञेय अपराध कारित कर अपनी जीविका यापन कर रहे अपराधियों पर लगाम कसने के लिए मंगलौर पुलिस पूर्व से ही अपराधो में संलिप्त रहने वाले अभीयुक्त गण मोहतरम पुत्र मकबूल उर्फ़ बुल्ला 2- मोहतसीम पुत्र मकबूल उर्फ़ बुल्ला निवासी गण ग्राम टांडा भनहेडा  कोतवाली मंगलोर के विरुद्ध थाना मंगलोर पर मुकदमा अपराध संख्या 597/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त गणों की धर पकड़ के लिए दबिश देकर मोहतरम को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है। जबकि दूसरा आरोपी मोहतसीम के मकान व संभावित स्थानों पर बार-बार दबिश देने पर भी मोहतसीम न मिलने व लगातार फरार चल रहे अभियुक्त पर 10,000 का इनाम घोषित किया गया था।

एसएसपी अजय सिंह
फाइल फोटो: अजय सिंह (एसएसपी हरिद्वार)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने के कड़े दिशानिर्देशों के तहत ईनामी अभियुक्त मोहतसीम के घर पर दबिश देकर पुलिस टीम घर से मोहतसीम को धरदबोचा है। पकड़े गए ईनामी अपराधी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।

फाइल फोटो: मनोज मैनवाल (मंगलौर कोतवाल)

मंगलौर कोतवाल मनोज मैनवाल ने बताया 10 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया जो पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था।
—————————————
नाम पता अभियुक्त……..
1. मोहतसीम पुत्र मकबूल उर्फ़ बुल्ला  निवासी ग्राम टांडा भनहेडा  कोतवाली मंगलोर
———————————-
संबंधित अपराध संख्या…..
597/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
———————————-
पुलिस टीम……..
1 . व0उप0नि0 श्री दीपकुमार
2.कॉन्स्टेबल 1290 अरविंद
3.कॉन्स्टेबल चा0 दीपक नेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!