हरिद्वार

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार बोले, हिन्दुस्तान 135 करोड़ लोगों का वतन, मिलकर रहेंगे तो तरक्की करेगा मुल्क..

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का "पैग़ाम ए अमन" कार्यक्रम, भड़काने वाली पार्टियों से मुस्लिमों को किया सावधान, पुरोला से मुस्लिमों के पलायन पर दिया "जलेबी" जैसा जवाब..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि हिंदुस्तान 135 करोड़ लोगों का वतन है। हमारे मजहब, फिरके, जाति-उपजातियां, भाषा-बोलियां अनेक हैं, लेकिन वतन सबका एक है। सोमवार को ज्वालापुर स्थित पंजाबी धर्मशाला में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उत्तराखंड की ओर से आयोजित पैगाम ए अमन कार्यक्रम में इंद्रेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रमुख इंद्रेश कुमार ने कार्यक्रम में जाति-धर्म और फिरकों से ऊपर उठकर सांप्रदायिक सौहार्द, एकता, भाईचारे और एकजुटता की बात की। लेकिन उत्तरकाशी के पुरोला में मुस्लिमों के पलायन के सवाल पर जलेबी जैसा गोल-गोल घुमाने वाला जवाब दिया। पहले तो इंद्रेश कुमार को सवाल ही हजम नहीं हुआ। लेकिन जब सवाल दोहराया गया तो उनका कहना था कि देश के कई और हिस्सों में दूसरे धर्म के लोगों ने भी कभी पलायन किया था। यह सवाल उस समय क्यों नहीं पूछा गया और सभी पार्टियां अगर अपनी जगह सही होती तो ना वह पलायन होता और ना ही यह पलायन हुआ होता।
—————————————-
“देश में चलेगा एक वतन एक कानून………
कार्यक्रम में इंद्रेश कुमार के प्रस्ताव पर मुस्लिमों ने एक देश, एक कानून की मांग का हाथ उठाकर समर्थन किया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रमुख व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि देश में एक वतन, एक कानून चलेगा। धर्मों की आजादी सुरक्षित है, सभी लोग अपने-अपने धर्म पर चलते हुए एक वतन-एक कानून की मांग पर सहमत हैं। उन्होंने कहा कि मालिक यानि ईश्वर ने नबी और पैगंबरों के माध्यम से यह कहा कि जिस वतन के हो, उस वतन के बनकर रहो। उस वतन के कायदे-कानून का पालन करो।
—————————————-
“राष्ट्रगान से हुआ समापन…….
इंद्रेश कुमार ने कहा कि जो पार्टियां मुस्लिमों को भड़का रही हैं, उनसे सावधान रहें। कहा कि साथ मिलकर चलने में ही देश की तरक्की है, अलग-अलग चलने में सभी का नुकसान है। कार्यक्रम में जिले भर से मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। मंच के प्रांत संयोजक रमजान अली ने सभी संंबोधित किया। राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में रियासत अली, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ऐजाज हसन, महामंत्री मोहसिन मंसूरी, मीडिया प्रभारी शाहनवाज सलमानी, गुलाम साबिर, शबनम, आरिफ, रूबी, महबूब आलम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!