अपराधउत्तराखंड

नुपुर के बयान पर उत्तराखंड में भी बवाल, पुलिस ने फटकारी लाठियां, छह हिरासत में..

शुक्रवार को शहर इमाम ने सौंपा था ज्ञापन, शनिवार को सड़क पर उतर आए युवक..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वाली नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश, झारखड़ और पश्चिम बंगाल में हिंसक प्रदर्शन के बाद इसकी आंच उत्तराखंड तक भी आ पहुंची। उधमसिंहनगर के जसपुर में शनिवार को सैकड़ों मुस्लिम युवक सड़क पर उतर आए। पुलिस ने जुलूस को रोकने के लिए लाठियां फटकारी, जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस ने छह युवकों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर कड़ा संदेश दिया और बिना परमिशन के जुलूस न निकालने की अपील की है।

फाइल फोटो

फाइल फोटोशुक्रवार को शहर इमाम ने सात जिम्मेदार लोगों को साथ लेकर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा था। जिसमें नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की गई थी। लेकिन शनिवार को विभिन्न मोहल्लों से इकट्ठा हुए 100 से ज्यादा युवक लकड़ी मंडी से होते हुए तहसील की ओर जाने लगे। तभी पुलिस को जुलूस निकालने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें तितर-बितर कर दिया। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में ले लिया और एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाया। लकड़ी मंडी से नगर के विभिन्न मोहल्लों में फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही लोगों से शांति बनाने एवं बिना परमिशन के जुलूस प्रदर्शन न करने की अपील की। जसपुर कोतवाल धीरेंद्र कुमार बताया कि बिना परमिशन के कुछ युवक जुलूस निकाल रहे थे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उधमसिंहनगर के पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने कहा कि कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। उन्होंने अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील भी जनपदवासियों से की है।
————————————————
हरिद्वार जिले में भी पुलिस अलर्ट..
हरिद्वार: प्रदेश के सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले जनपद हरिद्वार में भी पुलिस शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में हुए उग्र विरोध प्रदर्शनों को लेकर अलर्ट हो गई है। पुलिस कप्तान डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उनसे कहा गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में सख्ती बरतते हुए कड़ाई से कानून व्यवस्था का पालन कराएं। ताकि कोई भी सांप्रदायिक सौहार्द्र ना बिगड़े। इसके लिए लगातार शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गणमान्य लोगों का पालन करने के लिए अपील की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!