वायरल वीडियो पर बवाल, पाकिस्तान जिंदाबाद के आरोपों पर बसपा विधायक ने दी सफाई..
शपथ ग्रहण के बाद अब और हुई फजीहत..
पंच👊नामा
रुड़की: शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंगलवार को मंगलोर विधायक सरवत करीम अंसारी के कार्यक्रम से जुड़ी एक और वीडियो ने बवाल खड़ा कर दिया। आरोप है कि इस वीडियो में नजर आ रहे सरवत करीम के समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। वीडियो वायरल होने पर हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए सरवत करीम अंसारी की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग उठा डाली। नतीजा यह हुआ कि विधायल को मीडिया से रूबरू होकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी।
हाल ही में मंगलौर विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में खूब चर्चाओं में रहे, इसके बाद ही सरवत करीम के कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं का विषय बन गया।
दरअसल एक 21 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंच से एक आदमी जिंदाबाद के नारे लगा रहा है, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इस बात के साथ वायरल किया गया है कि ये व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगो की तीखी प्रतिक्रियाएं भी आरही है।
इस वीडियो पर बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी ने सफाई दी है। उनका कहना है कि ये उनके विरोधियों की चाल है जिसे पाकिस्तान बताया जा रहा है दरअसल वो राजस्थान कहा गया था। उन्होंने बताया उनके प्रतिद्वंद्वी राजस्थान प्रभारी रहे और क्षेत्रीय जनता से दूरी बनाकर राजस्थान में ही ज्यादा समय बिताया जिसपर उन्होंने इसको चुनाव में मुद्दा बनाया, यही बात मंच से कही गई, लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया गया, अंसारी ने सख्त लहजे में कहा जो लोग इसमे संलिप्त है उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। वही कुछ हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसपी देहात परमेन्द्र सिंह डोबाल को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है कि इस सम्बंध में कुछ लोगो ने ज्ञापन दिया है जिसपर जांच कराई जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।