
पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: रेलवे स्टेशन से युवक की बाइक चोरी करने वाले आरोपित को जीआरपी हरिद्वार की एक टीम ने आप्रेशन प्रहार के तहत मुरादाबाद से दबोच लिया। वह उत्तर प्रदेश पुलिस का बर्खास्त दारोगा निकला। उसकी निशानदेही पर रुड़की स्टेशन की पार्किंग से बाइक भी बरामद कर ली गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।जीआरपी के मुताबिक, बीते 25 अगस्त को रेलवे में तैनात सुभाषनगर ज्वालापुर निवासी ह्रदयानंद की बाइक लोको लॉबी के पीछे से चोरी हो गई थी। 26 अगस्त को बाइक चोरी की शिकायत जीआरपी थाने में दी गई।

एसपी रेलवे अजय गणपति के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने थानाध्यक्ष अनुज सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एएसआई हरीश चंद्र बिजल्वाण, हैड कांस्टेबल पृथ्वी नेगी, कांस्टेबल महेश कुमार को खुलासे के लिए लगाया गया।

एसपी रेलवे अजय गणपति ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर महत्वपूर्ण सुराग मिलने के बाद एक टीम मुरादाबाद भेजी गई। रविवार को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन मुरादाबाद से उत्तर प्रदेश पुलिस के बर्खास्त उपनिरीक्षक आरोपी सचिन दयाल निवासी सुभाषनगर थाना कोतवाली सिविल लाइन मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
