खनन कारोबारी से बोला “दारोगा, पूरे पैसे दो या फिर ये भी ले जाओ… ऑडियो वायरल..
: हरिद्वार के एक दारोगा और खनन कारोबारी की बातचीत का ऑडियो वायरल..
: खनन कारोबारी से महिला पुलिसकर्मी के नाम से भी मांगे 500 रुपये..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: जिले के एक दारोगा और खनन कारोबारी के बीच रुपयों के लेन-देन की बातचीत से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में दारोगा कम पैसों को लेकर खनन कारोबारी पर नाराज हो रहा है। पूरे पैसे ना देने पर यह धमकी भी दे रहा है कि सारे पैसे वापस ले जाए। इतना ही नहीं दारोगा एक महिला पुलिसकर्मी के नाम पर भी खनन कारोबारी से 500 रुपए मांगता हुआ सुनाई दे रहा है। इस ऑडियो क्लिप ने जनपद में एक बार फिर अवैध खनन के धंधे में पुलिस की सांठगांठ की पोल खोल कर रख दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ऑडियो में बात करने वाला दारोगा जनपद के एक थाने की पुलिस चौकी में तैनात बताया जा रहा है। बातचीत के लहजे से पता चल रहा है कि खनन कारोबारी और दारोगा जी की अच्छी ट्यूनिंग चली आ रही है। दारोगा जी सिर्फ इस बात से नाराज हैं कि इस बार उन्हें न्योछावर मिली है। ऑडियो में दरोगा इस बात से भी चिंतित दिखाई पड़ रहे हैं कि अगर कम पैसों में काम चलाया तो उनकी (खनन करने वालों की) आदत खराब हो जाएगी। बात करने वाला खनन कारोबारी भरोसा दिलवा रहा है कि वह इसकी भरपाई कर देगा। अपना हिस्सा पूरा करने के साथ-साथ दारोगा एक महिला पुलिसकर्मी के लिए भी 500 रुपये की सिफारिश खनन कारोबारी से लगा रहे हैं। इस पर खनन कारोबारी कहता है कि वह तो मैडम से मिलते रहते हैं। जिससे यह भी पता चल रहा है कि खनन के खेल में महिला पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं है। भले ही महिला पुलिसकर्मी के लिए सिर्फ 500 का जिक्र है, लेकिन हिस्सा तो हिस्सा है। यह ऑडियो जिले में किस थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी की है अभी यह जांच का विषय है। अलबत्ता पुलिसकर्मी इस आवाज सुनकर अपने साथी दारोगा को बखूबी पहचान सकते हैं। देखने वाली बात यह है कि जिले के पुलिस कप्तान इस मामले पर आखिर क्या एक्शन लेते हैं।