म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में साक्षी और कशिश ने किया टॉप..
बोर्ड परीक्षा में छात्राओं का परचम, गुरुजनों ने बधाई के रूप में दिया आशीर्वाद..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। धर्मनगरी हरिद्वार के छात्र-छात्राओं ने भी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में परचम लहराया है।

ज्वालापुर के म्युनिसिपल इंटर में 95.46 (इंटर) व हाईस्कूल में 93.50 का प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 96.35 जबकि छात्रों ने 90.08 प्रतिशत में सफलता हासिल की।

कॉलेज में साक्षी और कशिश ने टॉप किया, साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों ने आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

म्युनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर में हाईस्कूल की छात्रा साक्षी ने 5 सौ में से 430 अंक हासिल कर 86 प्रतिशत का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया। वही 82 छात्राओं में से 26 ने फस्ट ड्यूजन व 72 छात्रों में से 6 छात्रों ने फस्ट ड्यूजन हासिल की। इंटर में कशिश अंसारी ने 5 सौ में से 395 अंक प्राप्त कर 79 प्रतिशत के साथ कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया। तो वही इंटर में 44 में से 25 छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। म्युनिसिपल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रविन्द्र कयमर राठी, परीक्षा प्रभारी सुनील कटारिया, राजू सिंह व समस्त स्टॉफ ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।