
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने फिलहाल 30 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। जिनमें हरिद्वार जिले की केवल रुड़की सीट से राजा त्यागी को प्रत्याशी बनाया गया है। बाकी सीटों पर भी जल्द उम्मीदवारों की सूची जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह सूची उत्तराखंड प्रभारी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र चौधरी की ओर से जारी की गई है।
उत्तर प्रदेश की बड़ी पार्टी समाजवादी इन दिनों पूरे देश में सुर्खियों में हैं। कारण यह है कि योगी सरकार के तीन मंत्री एक दर्जन से ज्यादा विधायक भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। अलग राज्य बनने के बाद हालांकि उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी विधानसभा में अपना खाता नहीं खोल पाई है। लेकिन संगठन हर चुनाव में हिस्सा जरूर लेता है। उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी के पिछड़ने का एक बड़ा कारण यह है कि पार्टी पर उत्तराखंड बनाने का विरोध करने का आरोप लगता आया है। हालांकि समाजवादी पार्टी के नेता इसको महज एक दुष्प्रचार बताते हुए उत्तराखंड निर्माण में पार्टी का योगदान हम बताते हैं। बहरहाल पार्टी ने उत्तराखंड चुनाव के लिए पहले चरण में 30 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है।