हरिद्वार

संकल्प वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया रक्तदान शिविर, 44 लोगों ने किया रक्तदान..

पूर्व राज्यमंत्री व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार में संकल्प वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 58 लोगों ने भागीदारी की, जिनमें से 44 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर सोसाइटी के सदस्य रविश भटीजा ने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। आपका दिया गया रक्त किसी के प्राण बचा सकता है, इसलिए रक्तदान को पुण्य का कार्य समझकर अधिक से अधिक लोग इसमें भाग लें। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।डॉ. रवींद्र चौहान ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्तदान से ब्लड की नियमित जांच होती है, शरीर में आयरन की मात्रा नियंत्रित रहती है और रक्त में कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है, जो अच्छे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।पूर्व राज्यमंत्री डॉ. संजय पालीवाल और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि रक्तदान करने से आत्मिक खुशी मिलती है और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।रक्तदान करने वालों में रविश भटीजा, अंकित महेश्वरी, राहुल चौहान, प्रतीक नगरानी, रवींद्र नेगी, राव सलमान, रोहिल, राहुल शर्मा, जतिन हांडा, हितेश भटीजा, कमलेश डबराल, गगन अरोड़ा, नागेश तोमर, सुमित आहुजा, अभिषेक गुप्ता, शुभम अग्रवाल, सिद्धांत रावत, हिमांशु बहुगुणा, रिपुल, दिनेश कुकरेजा, ऋषि सरीन, जावेद, सुमित ठाकुर, मनीष धीमान, वंदना शर्मा, शिव कुमार, पंकज कोरी, कमल पाहवा, जगदीश चौधरी, महेंद्र शर्मा, दीपक राणा, राजीव गोस्वामी, नीरज सिंह, अंकित त्यागी आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में हेमंत भाटिया, मनोज जाटव, टिंवकल, दीपक कपूर, अमन अंसारी, अनूप शर्मा, गर्वित शुरू, कृष्ण शर्मा, कुणाल, हरीश सेमवाल, रैना नैयर, बेबी सैनी, सतीश ठाकुर, अमित कुमार, रजनी चौधरी, मनोज चमोली, वर्णिका चौधरी, बेबी कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!