पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: चुनाव में बांटने के लिए शराब का जखीरा इकट्ठा करने की सूचना पर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी और उनके समर्थकों ने आधी रात को कनखल में एक फ्लैट में छापा मारा। पुलिस को बुलाकर मकान का ताला तोड़ा गया तो अंदर से करीब 25 पेटी शराब बरामद हुई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मदन कौशिक मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भाजपा पर चुनाव में शराब बांटने का आरोप लगाया।
दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को सूचना मिली थी कि कनखल के गुलाब बाग में एक फ्लैट में शराब की पेटियां छुपा कर रखी गई है। रात में करीब पौने एक बजे सतपाल ब्रह्मचारी और उनके समर्थकों ने एक फ्लैट में छापा मारा और पुलिस को सूचना दी।
जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने टीम के साथ मिलकर ताला तोड़ा तो अंदर से करीब 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह भाजपा के पदाधिकारी की शराब है और चुनाव में बांटने के लिए यह जखीरा इकट्ठा करके रखा गया था।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पूरी कार्रवाई का फेसबुक लाइव भी चलाया। वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। वहीं, सतपाल ब्रह्मचारी ने आरोप लगाया कि धर्मनगरी में प्रतिबंध के बावजूद चुनाव में शराब का खुलकर इस्तेमाल किया जा रहा है। यह निंदनीय है, चुनाव आयोग को इस पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने बताया कि ऐसे कई जगहों पर शराब छुपा कर रखी गई है लगातार छापेमारी में शराब पकड़ी जाएगी। वह इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।