
पंच👊नामा
वीके चौहान, बहादराबाद: हरे पेड़ो पर आरी चलाने वाले माफियाओं के खिलाफ उद्यान विभाग ने एससपी हरिद्वार को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि पेड़ काटने के मामले में रानीपुर कोतवाली पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई, जिसके चलते माफियाओं ने दोबारा से हरे-भरे पेड़ो पर आरी चला दी।
एक माह में दो बार चोरी से पेड़ काटने की शिकायत के बाद भी जब कोई कार्रवाई नही हुई तो विभागीय अधिकारी ने एससपी हरिद्वार शिकायत प्रकोष्ठ में माफियाओं के खिलाफ शिकायत देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उद्यान अधिकारी पवन चौहान ने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव में वनमाफियाओं ने 12 सितंबर की रात 16 आम के पेड़ काट लिए।
जिसकी शिकायत विभाग ने रानीपुर कोतवाली पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की, जिसपर माफियाओं ने एक माह बाद 12 अक्टूबर को फिर से 16 आम के हरे पेड़ों की हार्ड लोपिंग कर दी।
इसके साथ ही बहादराबाद बांग्ला निवासी सत्यवीर सिंह ने रात्रि के समय 11 पेड़ काट लिए। सभी मामलों से पुलिस को अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई पुलिस की ओर से नही की गई जिससे वन माफियाओं के हौसले बुलंद है।
उद्यान अधिकारी पवन चौहान ने बताया यदि माफियाओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई नही की गई तो हरे और फलदार पेड़ो का कटान होता रहेगा, और अन्य वन माफियाओं के हौसले भी बुलंद होंगे।