हरिद्वार

डीजीपी अशोक कुमार ने किया मंगलौर कोतवाली का निरीक्षण, भगवानपुर में सुनी जनता की समस्याएं..

कंप्यूटराइज्ड होंगी सभी थानों की महिला डेस्क और मालखाने, हर फरियादी को मिलेगी रिसीविंग, नशे पर और कसेगा शिकंजा..

पंच👊नामा
रुड़की: डीजीपी अशोक कुमार ने शनिवार को प्रदेश के सीमावर्ती मंगलौर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोतवाली परिसर में आईजी गढ़वाल करण सिंह नागन्याल और हरिद्वार पुलिस कप्तान अजय सिंह के साथ मिलकर वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए डीजीपी ने पुलिस को मॉडर्न बनाने की दिशा में भी कई अहम कदम उठाने के निर्देश दिए। जल्द ही सभी थानों की महिला डेस्क और मालखाना को कम्प्यूटराइज्ड किया जाएगा। इसके बाद डीजीपी ने भगवानपुर थाने में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके यथोचित समाधान का आश्वासन दिलाया। प्रत्येक फरियादी को शिकायती प्रार्थनापत्र की रिसीविंग देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नशे के विरुद्ध जनजागरुकता के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया गया। कार्यप्रणाली में बेहतर सुधार लाकर पीड़ित को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए उचित कदम उठाने और महिला फरियादियों की समस्या का निस्तारण महिला पुलिसकर्मियों के माध्यम से ही किये जाने के लिए निर्देशित किया। डीजीपी ने खासतौर पर नसीहत देते हुए कहा कि पुलिसकर्मी अपनी वाणी में मिठास लाएं और फरियादी की समस्या का समाधान करें।
—————————————
डीजीपी अशोक कुमार के मंगलौर कोतवाली पहुंचने पर सेरिमोनियल गार्द के जवानों की सलामी के पश्चात IG गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल व एसएसपी श्री अजय सिंह ने क्रोटन (पौधा) देकर स्वागत किया। कोतवाली मालखाना का निरीक्षण करने के बाद डीजीपी ने थाना परिसर में उपनिरीक्षक कक्ष, आदर्श बैरक व कर्मचारी भोजनालय चैक किए। कोतवाली प्रांगण में रखे अस्लहा, राजकीय सम्पत्ति का निरीक्षण व भौतिक सत्यापन करते हुए महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क और आगन्तुक डेस्क में नियुक्त कर्मचारीयों को महिला फरियादियों से सौम्य व्यवहार दिखाते हुए पीड़ित की समस्या जान उनके निराकरण के प्रयास करने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटना के आंकड़ों पर गंभीरता जताते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने एक्सिडेंटल प्रोन एरियाज को पुनः चिन्हित कर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना के कारणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। ”इस दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, भगवानपुर विधायक ममता राकेश और झबरेड़ा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, समेत कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में फरियादी व स्थानीय जन, मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल, इंस्पेक्टर भगवानपुर राजीव रौथाण, एसएसआई मंगलौर संजीव थपलियाल समेत अधिकारी उपस्थित रहे। ”भगवानपुर थाने में जनसंवाद कार्यक्रम..👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!