“तबाही का मंजर: उत्तरकाशी में बादल फटने से आया सैलाब, गांव में मची चीख-पुकार, कई लोग लापता, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन, सीएम ने दिए सख्त निर्देश, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में मंगलवार को थराली गांव स्थित खीर गंगा क्षेत्र में बादल फटने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुदरत के इस कहर ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कई ग्रामीण लापता हैं और मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
जैसे ही घटना की सूचना मिली, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आला अधिकारियों को तुरंत राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि “राहत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
“प्रभावित क्षेत्र में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें सक्रिय रूप से जुट गई हैं। जिला प्रशासन ने भी मोर्चा संभाल लिया है और रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी मुस्तैदी के साथ जारी है।
भारी बारिश के चलते बहकर आए मलबे से कई घरों को नुकसान पहुंचा है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
प्रशासन द्वारा राहत शिविर स्थापित किए जा रहे हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। हालांकि, अभी तक किसी प्रकार की पुष्ट जनहानि की पुष्टि नहीं की गई है।
सरकारी एजेंसियां लगातार लोगों से अपील कर रही हैं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।