अपराधहरिद्वार

टक्कर होने पर आपा खो बैठा स्कूटी सवार, कार चालक पर की फायरिंग, पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
शमीम अहमद, मंगलौर: कार सवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटो के अंदर गिरफ्तार कर लिया। दरअसल आरोपी ने कार सवार पर इसलिए गोली चलाई थी कि उसकी स्कूटी कार से हल्कीफ़ुल्की टकरा गई थी, इतनी सी बात से नाराज आरोपी ने कार सवार पर देशी पिस्टल से चार फायर किए थे जिसमें कार सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।पुलिस के मुताबिक मंगलौर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चंदनपुर निवासी युवक गुलनाद की गाड़ी (कार) बिझौली तिराहे के पास स्कूटी से जा रहे अंजू से हल्की टच हो गई थी। जिस पर आग बबूला होते हुए अंजू ने थोड़ा आगे जाकर कार के आगे अपनी स्कूटी लगाई और कार के पास जाकर शीशा नीचे करवाकर ड्राइवर से स्कूटी टच होने पर बहस कि  जो थोड़ी ही देर में गाली गलौज में बदल गई‌।

फाइल फोटो

जिस पर स्कूटी चालक अंजू ने कार ड्राइवर गुलनाद पर जान से मारने की नीयत से चार फायर किए जो गुलनाद के दाहिने कंधे, दाहिने कंधे, कोहनी और बाईं बाजू पर लगी। गोली लगने से घायल गुलनाद को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

फाइल फोटो

घायल के भाई शहरीयान की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर में मुकदमा दर्ज किया गया था। देर रात फायर होने की सनसनीखेज सूचना पुलिस में हड़कंप मच गया।

फाइल फोटो: पुलिस कप्तान अजय सिंह

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास और आने जाने वाले रास्तों में लगें सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले और गहराई से जांचपड़ताल की। जिसके बाद साक्ष्यों के आधार पर घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी अंजू को देशी पिस्टल, 03 खोखा व स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।
—————————————
“दबोचा गया अभियुक्त…..
अंजु पुत्र करण सिह उर्फ करणा निवासी भगवानपुर चन्दपुर कोतवाली मंगलौर
—————————————-
“अभियुक्त का आपराधिक इतिहास….
1- मु.अ.सं.-542/19 धारा 392 भा.द.वि. थाना चिलकाना सहारनपुर
2- मु.अ.सं.-548/19 धारा 307, 34 भा.द.वि. थाना चिलकाना सहारनपुर
3- मु.अ.सं.-552/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चिलकाना सहारनपुर
—————————————-
“बरामद माल……
32 बोर देशी पिस्टल 01,
तीन खोखा कारतूस
2- घटना मे प्रयुक्त स्कूटी
—————————————-
“पुलिस टीम……
1- SHO महेश जोशी
2- SSI प्रमोद कुमार
3- HC रियाज
4- C राजेश देवरानी
5- C  अर्जुन
6- C रविंद्र खत्री- CIUरुड़की
7- C नितिन- CIU—————————————-
“अवैध तमंचे के साथ आरोपी गिरफ्तार….
हरिद्वार पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे सन्दिग्ध व्यक्तियो के चैकिंग अभियान में मंगलौर पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने अगल-अलग टीमों का गठन कर विभिन्न स्थानो पर चेकिंग अभियान के लिए भेजा गया, एसआई राकेश कुमार ने दौरान चेकिंग एक व्यक्ति को आमखेड़ी क्षेत्र से एक अबैध तमंचा 12  बोर मय दो जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ आर्म एक्ट मे मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इंस्पेक्टर महेश जोशी ने बताया पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है। उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपी समीर पुत्र नफीस निवासी मुंडलाना कोतवाली मंगलौर का रहने वाला है जिसके कब्जे से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस टीम में एसआई राकेश, कांस्टेबल अर्जुन व केडी राणा शामिल रहे।

विज्ञापन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!