भजन कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों से धक्का-मुक्की, हंगामा..
शिव भजन गायक हंसराज रघुवंशी की बाइट लेने गए थे मीडियाकर्मी,, महिलाओं से कहा गया, भजन सुनना है तो 10 रुपए खर्च करो..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दिव्य प्रेम सेवा मिशन में भजन संध्या के दौरान कुछ लोगों ने मीडियाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर दी। दरअसल मीडिया कर्मी भजन गायक हंसराज रघुवंशी का साक्षात्कार लेना चाहते थे, लेकिन आरोप है कि आयोजन से जुड़े कुछ लोगों ने उन्हें वहां से बाहर जाने के लिए कहा इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर धक्का-मुक्की की नौबत भी आ गई।
वहीं, कुछ महिलाओं ने भी कार्यक्रम में जाने से रोकने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। महिलाओं का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह कह रही है कि उन्हें कुछ लोगों ने अंदर जाने से रोक दिया। उनसे कहा गया कि अगर आपको हंसराज रघुवंशी के भजन सुनने का इतना ही शौक है तो 10 लाख रुपए खर्च कर अपने घर बुला लीजिए। दूसरी तरफ मीडियाकर्मियों का कहना है कि वह सिर्फ हंसराज रघुवंशी की बाइट लेने के लिए कार्यक्रम स्थल पर गए थे और उनके बाहर आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन उन्हें वहां खड़े नहीं होने दिया गया। बल्कि अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की की गई यह सीधे तौर पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान है। हालांकि, अभद्रता क्यों की गई और आरोपी आयोजन समिति से जुड़े थे या कोई अन्य लोग थे, यह बात जांच से ही स्पष्ट हो सकती है।