दरगाह साबिर पाक में मनाया गया जश्न के आजादी, अकीदतमंदों ने लहराए तिरंगे..
सनराईज स्कूल में हुआ ध्वजारोहण, बच्चों ने पेश किए प्रोग्राम..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: देवभूमि उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ धूम धाम से मनाई गई। स्कूलों, मदरसों के अलावा दरगाहों में भी जश्न ए आजादी का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में अकीदतमंदों ने हाथों में तिरंगा लेकर 77 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस मौके पर सज्जादा परिवार के सदस्य व साहबजादा शाह यावर अली एज़ाज़ साबरी ने देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए शहीदों को याद किया।
उन्होंने बताया देश की आजादी में सभी धर्मों के लोगों ने एकता के साथ आजादी का नारा बुलंद किया, और देश को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद कराया। आज के दी 15 अगस्त 1947 को हमारा मुल्क आजाद भारत बना। इस दौरान हाफिज सऊद साबरी, नोमी मिया आदि ने भी अपने विचार रखे।
वही दूसरी ओर पिरान कलियर मुकरर्बपुर स्थित सनराईज पब्लिक स्कूल में 77 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन व जिम्मेदार लोगों ने ध्वजारोहण में भाग लिया।
स्कूल के छोटे छोटे बच्चो ने सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किए, जिसने सबका मन मोह लिया। इस दौरान समाजसेवी गोल्डन भाई ने कहा स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, देश के आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की याद किया गया।