बाढ़ क्षेत्र में एसडीआरएफ ने युद्ध स्तर पर शुरु किया काम, सीएम ने दी शाबासी..
एसडीआरएफ के कमांडेट मणिकांत मिश्रा एवं मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे ने संभाली कमान, दोनों अधिकारी तेजी से जुटे राहत एवं बचाव कार्य में लोगों को जगी उम्मीद..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लक्सर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। एसडीआरएफ की कई टुकडियां लोगों को बाहर निकालने में लगी है। एसडीआरएफ के काम को देखकर सीएम ने सराहना करते हुए शाबासी दी। गढ़वाल मंडल आयुक्त एवं एसडीआरएफ के कमांडेट ने बचाव एवं राहत कार्य की कमान संभाली हुई है। वहीं लोगों को भी अब राहत मिलने की उम्मीद जगी है।बाढ़ से पूरा लक्सर क्षेत्र प्रभावित है। देहरादून से गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ को युद्ध स्तर पर काम करता देख मुख्यमंत्री ने बल की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने एसडीआरएफ के कमांडेट एवं गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने इस बारे में जानकारी ली और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने एवं उनकी हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।
एसडीआरएफ के कमांडेट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि करीब एक दर्जन टुकड़ियां विभिन्न स्थानों पर लगी है। सबसे पहले बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना है।
उन्होंने बताया कि दिनभर में 100 से अधिक लोगों को निकालने का काम किया जा चुका है। टीम लगातार काम कर रही है। कुछ और टीमों को भी बुलाया गया है।
लक्सर बाजार में पानी भरने से एसडीआरएफ की टीम ने एक गर्भवती महिला को घर से सकुशल हॉस्पिटल तक पहुंचाया गया।