
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद पुलिस अवैध नशे के धंधे पर लगातार प्रहार कर रही है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जिलेभर में नशा उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना पथरी पुलिस को बीते तीन दिनों में दूसरी बड़ी सफलता मिली है।
थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को सेयद वाला पीर धनपुरा के पास से चेकिंग के दौरान एक स्मैक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और ₹1000 नकद बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमजद पुत्र भूरा हसन निवासी ग्राम धनपुरा, थाना पथरी, उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस के अनुसार, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ क्षेत्र में निरंतर निगरानी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नशे के धंधे की कमर तोड़ी जा सके।
बरामदगी का विवरण…..
10 ग्राम अवैध स्मैक
एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू
₹1000 नकद
गिरफ्तार धंधेबाज……
अमजद पुत्र भूरा हसन, निवासी ग्राम धनपुरा, थाना पथरी, उम्र 34 वर्ष
पुलिस टीम…..
उ0नि0 सुधांशु कौशिक, प्रभारी चौकी फेरुपुर
कांस्टेबल दौलत
कांस्टेबल आदेश चौहान