
पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुठभेड़ के दौरान फरार हुए पारदी गैंग की दूसरे बदमाश को रानीपुर व बहादराबाद थाने की पुलिस और एसओजी हरिद्वार की टीम ने 24 घंटे के भीतर धर लिया। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है।
शिवालिक नगर में पुलिस कर्मियों पर हमला कर एक सिपाही की आंख फोड़ने के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस और एसओजी की टीम में शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान बहादराबाद में रौ नदी के पास से गिरफ्तार कर लिया था। जब उसका साथी सिद्धार्थ चौहान फरार हो गया था।

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार, बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसओजी इंस्पेक्टर नरेंद्र, एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीमें फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार टीम ने फरार सिद्धार्थ चौहान पुत्र भान दास निवासी सिंघाडी थाना गुनाहा जिला मध्य प्रदेश को बंदा न.3 गढ़मीरपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। जिस संबंध में कोतवाली रानीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 569/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल ने बताया कि बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।