
पंचनामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: बैंक में कैश जमा करने पहुंची एक डिलीवरी वैन के सिक्योरिटी गार्ड की रायफल गिरने से गोली चल गई। सिक्योरिटी गार्ड के साथी को गोली जाकर लग गई और उसकी मौत हो गई। घटना मध्य हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर हुई। इधर, दिनदहाड़े मर्डर की अफवाह से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो माजरा अलग निकला। पुलिस ने रायफल कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, बैकों से कैश लाने-लेजाने का कार्य करने वाली अंबे सिक्योरिटी का कैश डिलीवरी वाहन शाम के समय रानीपुर मोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा की प्रेमनगर आश्रम शाखा पर पहुंचा था। कैश जमा कराने के बाद सिक्योरिटी कर्मचारी वापस जाने लगे थे।

इसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड जितेंद्र निवासी रावली महदूद की लाइसेंसी रायफल हाथ से नीचे गिर गई। रायफल लोड होने के चलते नीचे गिरते ही गोली चल गई और पास में ही खड़े कर्मचारी आदित्य के पेट में जा लगी। जिससे अफरातफरी मच गई। खून से लथपथ कर्मचारी को कनखल के रामकृष्ण मिशन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा पुलिस बल के साथ आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रायफल गिरने से गोली कैसे चली गई, इस संबंध में जांच कराई जाएगी। घटना की सच्चाई जानने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की जा रही है।