हादसे की भीड़ देख पुलिस कप्तान ने रुकवाई गाड़ी, घायल को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल..
एसएसपी अजय सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, होश आने पर घायल बोला थैंक्यू कप्तान सर..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए उत्तर प्रदेश के एक युवक के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह मददगार साबित हुए। उन्होंने सड़क पर भीड़ लगी देख तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाया और युवक को खुद ही गाड़ी में अस्पताल लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद युवक ने होश संभाला तो एसएसपी को थैंक यू बोल कर आभार जताया। जिला पुलिस के मुखिया के इस नेक कार्य की और प्रशंसा हो रही है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी अजय सिंह हर शनिवार जिले के अलग-अलग गांव व मोहल्लों में जाकर चौपाल लगा रहे हैं। चौपाल में आमजन को नशे के दुष्परिणामों से आगाह करते हुए नशा उन्मूलन में सहयोग मांगा जा रहा है। शनिवार को बहादराबाद के रोहालकी किशनपुर से चौपाल कार्यक्रम से वापस लौट रहे एसएसपी अजय सिंह की नजर सिंहद्वार के पास फ्लाईओवर की शुरुआत में लगी भीड़ पर पड़ी। उन्होंने तुरंत अपने गाड़ी रुकवा ली और उतरकर नजदीक पहुंचे तो देखा कि एक युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ है। आसपास के लोग खड़े जरूर है लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है। जिस पर एसएसपी अजय सिंह ने बिना वक्त गवाएं तुरंत घायल युवक को उठाया और अपनी गाड़ी में बैठा कर आनन-फानन में अस्पताल ले गए। सिटी हॉस्पिटल ले जाकर उपचार कराते हुए डॉक्टर से उसके बारे में जानकारी ली। शुरुआती उपचार के बाद युवक की हालत में सुधार आया। इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक घायल मनोज कुमार पुत्र धन सिंह ग्राम हलालपुर थाना बागपत यूपी उम्र 40 वर्ष पूरी तरह खतरे से बाहर है। शरीर में कई जगह टांके आए हैं। घायल मनोज कुमार ने बताया गया कि वह बागपत से हरिद्वार अकेले घूमने आया था। फ्लाईओवर की शुरुआत में अचानक से उसकी बाइक स्लिप हो गई और उसको चोट लग गई। पुलिस ने घायल युवक के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी है और वह हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस कप्तान अजय सिंह का यह मानवीय रूप देखकर अस्पताल का स्टाफ व अन्य लोग भी उनके कायल हो गए। युवक और उसके परिजनों ने भी एसएसपी को धन्यवाद देते हुए हरिद्वार पुलिस का आभार जताया है।