अपराधहरिद्वार

“देसी और अंग्रेजी शराब के पौव्वो में कच्ची शराब बेचने का भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार, 350 लीटर कच्ची शराब व कैमिकल बरामद..

पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल की लीडरशिप में थाना प्रभारी अंकुर शर्मा की टीम की बड़ी कार्रवाई, कच्ची शराब माफिया की धरपकड़ तेज..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कच्ची शराब का ज़हर बेचकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले माफियाओं के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने तगड़ा वार किया है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व और थाना प्रभारी अंकुर शर्मा की अगुवाई में बहादराबाद पुलिस ने 350 लीटर कच्ची शराब बरामद कर दो धंधेबाजों को दबोच लिया। टीम ने छापेमारी के दौरान शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला खतरनाक कैमिकल, गैस सिलेंडर और खाली पौव्वों का जखीरा भी पकड़ा है।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि अहमदपुर स्थित वेद सिटी कॉलोनी में किराए पर मकान लेकर आरोपित लंबे समय से अवैध शराब का धंधा चला रहे थे। यहां कच्ची शराब को देशी और अंग्रेजी ब्रांड की बोतलों में भरकर बाजार में खपाने की तैयारी थी। मुखबिर की सटीक सूचना पर बहादराबाद थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में दबिश दी गई तो मौके से परिक्षित शर्मा और हिमांशु शर्मा, दोनों निवासी सहदेवपुर, गिरफ्तार कर लिए गए।पुलिस के मुताबिक, मकान के अंदर 350 लीटर कच्ची शराब के अलावा Saczyme Plus 2x कैमिकल के चार बड़े डब्बे मिले हैं। यही कैमिकल शराब बनाने में मिलाया जाता था, जो पीने वालों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता था। बरामदगी में गैस सिलेंडर और बड़ी संख्या में खाली पौव्वे भी शामिल हैं।थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने साफ कहा कि कच्ची शराब का धंधा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “यह जनपद हरिद्वार में अब तक की सबसे बड़ी कच्ची शराब की बरामदगी है और हमारी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”
गिरफ्तार शातिर…..
परिक्षित शर्मा पुत्र राजपाल शर्मा, ग्राम सहदेवपुर, थाना पथरी
हिमांशु शर्मा पुत्र राजपाल शर्मा, ग्राम सहदेवपुर, थाना पथरी
बरामदगी…..
350 लीटर कच्ची शराब
Saczyme Plus 2x कैमिकल के 4 डब्बे
एक गैस सिलेंडर
सैकड़ों देशी और अंग्रेजी शराब के खाली पौव्वे
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने आमजन से अपील की है कि नशा तस्करी जैसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की जंग लगातार जारी है और जल्द ही इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की भी धरपकड़ होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »