
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: प्रेम प्रसंग के चलते एक 17 साल की लड़की की हत्या कर शव गंगा में फेकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, भिक्कमपुर गांव निवासी एक युवक का गांव की एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक ही जाति से हैं, मगर लड़की के स्वजन शादी के लिए तैयार नहीं थे।

पांच दिन पहले किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। सात अगस्त को उसके प्रेमी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि प्रेमिका की उम्र 17 साल है। एक साल बाद प्रेमिका के बालिग होने पर वह उससे शादी करना चाहता है। आरोप लगाया था कि लड़की को उसके स्वजनों ने गायब कर दिया है और उसके साथ अनहोनी कर सकते हैं। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस लड़की की तलाश में जुटी थी, कि शनिवार को गांव से कुछ दूरी पर होकर बह रही गंगा नदी के किनारे कट्टे में बंधा एक शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को मिली।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की तो कट्टे में बंधा लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया किशोरी के भाई व पिता पर हत्या का आरोप है। पुलिस ने लड़की के पिता मदन व भाई रवि के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज कर लिया है।