पंच👊नामा डेस्क
एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। घटना उधमसिंहनगर जिले के नानकमत्ता में हुई। जहां एक ज्वेलर्स और उसके ममेरे भाई का शव झाड़ियों से बरामद हुआ। पुलिस जब ज्वेलर्स के घर पहुंची तो वहां उसकी मां और नानी मृत पाई गई। एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या के पीछे पुलिस शुरुआती तौर पर किसी पारिवारिक रंजिश को कारण मान रही है।
एएसपी ममता वोहरा के मुताबिक, अंकित रस्तोगी उर्फ अजय रस्तोगी(28) पुत्र शिव शंकर वार्ड नंबर 6 नानकमत्ता में अपनी मां आशा रस्तोगी(55) के साथ रहते थे। करीब एक महीने पहले उन्होंने यहां ज्वेलर्स की दुकान खोली थी।
अंकित ने काम में हाथ बंटाने के लिए अपने ममेरे भाई उदित रस्तोगी को बरेली से बुलाया हुआ था। अंकित की नानी सन्नो देवी (80) भी अपने पोते उदित रस्तोगी के साथ कुछ समय पहले नानकमत्ता आई थी। चारों लोग एक ही घर में रह रहे थे। जबकि अंकित के पिता शिव शंकर रस्तोगी अपने दूसरे बेटे आदेश रस्तोगी के साथ नानकमत्ता में ही रह रहे हैं।
बुधवार दोपहर पुलिस को एनएच 125 से जुड़े लिंक मार्ग सिद्धावधिया मार्ग पर पुल से करीब 100 मीटर दूरी पर दो शव पड़े होने की सूचना दी। दोनों शवों पर धारदार हथियार के गले और पूरे शरीर पर गहरे निशान थे। पुलिस का मानना है कि किसी तेज चाकू जैसे हथियार से युवकों का गला रेंता गया हो। पुलिस को मौके से मृतक अंकित रस्तोगी का मोबाइल मिला। इसके जरिए पुलिस ने अंकित के भाई आदेश रस्तोगी से फोन कर संपर्क साधा। जिसके बाद पुलिस की एक टीम वार्ड नंबर 6 में अंकित के घर पहुंची तो अंकित की मां आशा रस्तोगी और नानी शन्नो देवी के शव पड़े हुए थे। उनके शरीर पर भी तेज धारदार हथियार से प्रहार के निशान थे। दो और शव बरामद होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एएसपी ममता वोहरा सुमित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। एसओजी और डॉग स्क्वायड व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम बुलाकर सुराग जुटाए गए। परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद जिलाधिकारी युगल किशोर पंत और अपर जिलाधिकारी नजूल और प्रशासन जय भारत सिंह भी मौके पर पहुंचे। शुरुआती छानबीन में चौहरा हत्याकांड किसी पुरानी और गहरी पारिवारिक रंजिश की तरफ इशारा कर रहा है पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।