
पंचनामा
नितिन गुड्डू, पथरी: बीती रात ग्राम बहादरपुर जट के पूर्व प्रधान के घर पर एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी, पूर्व प्रधान ने घर मे घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर जट में पूर्व प्रधान के घर पर गाँव के ही एक व्यक्ति ने फायरिंग झोंक दी। पूर्व प्रधान विकास कुमार ने घर घुसकर अपनी जान बचाई, और सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पथरी थाना पुलिस मौके पर पहुँची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पूर्व प्रधान विकास कुमार ने दो नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
वही पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और साक्ष्य संग्लन किए, वही पुलिस सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। कार्यवाहक एसओ पथरी विपिन कुमार ने बताया पूर्व प्रधान की ओर से तहरीर आई है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।