अपराधहरिद्वार

“काशीपुर में हत्या, कंटेनर में हरिद्वार लाकर जलाया शव, प्रेमी सलमान और एक महिला गिरफ्तार..

श्यामपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे खेत में मिला था युवती का शव, पुलिस ने सुलझाई "ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र के गाजीवाली गांव के पास हाईवे किनारे मिली अधजली महिला की लाश का रहस्य आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने सुलझा लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के कुशल नेतृत्व और सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने इस ब्लाइंड मर्डर केस की परतें एक-एक कर खोल दीं। जांच में सामने आया कि महिला की हत्या किसी और जिले में कर शव को हरिद्वार लाकर पहचान मिटाने के लिए जलाया गया था।लव ट्रायंगल और रंजिश बना मौत की वजह…..
एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा और एसपी सिटी पंकज गैरोला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतका सीमा खातून उधम सिंह नगर की रहने वाली थी, जिसके संबंध सलमान नाम के युवक से थे। सलमान अब कहीं और शादी करना चाहता था, जबकि सीमा उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी। इसी तनातनी में दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और 17 अक्तूबर की शाम सलमान ने अपनी एक महिला साथी के साथ मिलकर सीमा की हत्या कर दी।काशीपुर में गला दबाकर की हत्या, हरिद्वार में जलाया शव…..
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सलमान ने काशीपुर के केवीआर तिराहे के पास ट्रक के अंदर चुन्नी से सीमा का गला दबाया। हत्या के बाद आरोपी और उसकी महिला साथी शव को अपने कंटेनर ट्रक (UK18CA-4788) में डालकर श्यामपुर क्षेत्र के एक सुनसान प्लॉट में लाए, जहाँ पहचान छिपाने के लिए शव पर डीजल डालकर आग लगा दी गई।CCTV और ANPR कैमरों से खुला राज़…..
हरिद्वार पुलिस के लिए यह केस पूरी तरह ब्लाइंड मर्डर था। लेकिन पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी — करीब 300 से 400 वाहनों के CCTV फुटेज खंगाले गए। तभी जांच टीम को ANPR कैमरों में एक सफेद कंटेनर ट्रक संदिग्ध हालात में दिखा। इसी ट्रक से पुलिस ने केस की डोर पकड़ ली।उधम सिंह नगर से मिले सुराग, महिला साथी ने उगले राज़….
पुलिस टीम उधम सिंह नगर पहुंची, जहां से पता चला कि सीमा खातून नाम की महिला लापता है। जांच में सामने आया कि उसे आखिरी बार सलमान और एक महिला के साथ देखा गया था। पुलिस ने उस महिला को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सब कुछ कबूल लिया। उसने बताया कि सीमा खातून ने पहले उसके बेटे को NDPS केस में फँसवाया था, जिससे दोनों में पुरानी रंजिश चल रही थी।श्यामपुर पुलिस ने धर दबोचा सलमान को….. थानाध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में एसएसआई मनोज रावत और कांस्टेबल राहुल देव की टीम ने शानदार काम किया। इसी तरह एसओजी प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने अपनी टीम के साथ मिलकर गुत्थी सुलझाने में भरपूर सहयोग किया। जिसके फलस्वरूप 23 अक्तूबर की रात मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने रसियाबड़ के पास चेकिंग के दौरान आरोपी सलमान को उसी कंटेनर ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सलमान ने जुर्म कबूलते हुए हत्या की पूरी कहानी बताई।पुलिस ने किया केस का शानदार अनावरण…..
हरिद्वार पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा वैज्ञानिक जांच, तकनीकी विश्लेषण और सटीक टीमवर्क के दम पर किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रक और शव को जलाने में उपयोग हुआ डीजल जरीकेन भी बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपी…..
1:- सलमान पुत्र घसीटा खां, निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर, उधम सिंह नगर (उम्र 30 वर्ष)
2:- महिला पत्नी स्व. नासिर, निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर, उधम सिंह नगर (उम्र 53 वर्ष)
बरामद सामान…..
ट्रक (UK18CA-4788)
डीजल जरीकेनपुलिस टीम को मिली प्रशंसा…
इस ब्लाइंड मर्डर केस के सफल अनावरण में भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सराहा की। टीम में शामिल रहे – निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष मनोज शर्मा, उपनिरीक्षक गगन मैठाणी, नवीन चौहान, मनोज रावत सहित सीआईयू और श्यामपुर थाना पुलिस के जवान।
हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर साबित किया कि अपराध कितना भी जटिल क्यों न हो, अपराधी कानून की पकड़ से बच नहीं सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!