“दर्दनाक बस हादसे में गंभीर घायलों को किया गया एयरलिफ्ट, डीएम अंशुल सिंह ने संभाला मोर्चा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण क्षेत्र अंतर्गत शिलापनी के पास हुए दर्दनाक बस हादसे में प्रशासन ने त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई करते हुए गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट कराया है।
हादसे में सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 यात्री घायल हुए थे। इनमें से कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अल्मोड़ा आईएएस अंशुल सिंह स्वयं मौके पर डटे रहे और पूरे राहत व बचाव अभियान की कमान संभाली। डीएम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय बनाते हुए गंभीर घायलों को तत्काल एयरलिफ्ट करने का निर्णय लिया गया।
जानकारी के अनुसार, एयर एंबुलेंस के जरिए गंभीर रूप से घायल मरीजों को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। राहत की बात यह है कि अन्य घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और वे जिला अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
बताया गया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस में कुल 19 यात्री सवार थे। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और प्रशासनिक टीम ने संयुक्त रूप से राहत-बचाव अभियान चलाया।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और पूरे घटनाक्रम की लगातार निगरानी की जा रही है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।



