ज्वालापुर के सात युवक हादसे का शिकार, एक की मौत, छह घायल हायर सेंटर रेफर..
दिल्ली से लौट रहे थे युवक, बिजली के पोल से टकराई तेज रफ्तार कार, मोहल्ले में मचा कोहराम..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: स्कॉर्पियो में दिल्ली से लौट रहे ज्वालापुर के सात युवक मंगलौर में हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए। एक ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर में उनकी कार बिजली के पोल में जा भिड़ी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रुड़की सिविल अस्पताल से इन सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर के मोहल्ला मालियान निवासी दयाल, राजकुमार, चंद्रमोहन, जॉनी, विजय, सोनू और संजय किसी काम से ही स्कॉर्पियो कार में दिल्ली गए थे। वापस लौटने के दौरान मंगलौर में गुड़ मंडी के पास सामने से एक ट्रैक्टर ट्राली आ रहा था। उसे बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे में जाकर टकरा गई। रफ्तार बहुत तेज होने के कारण इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और दयाल दास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाकी कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार मेनवाल ने बताया कि घायलों को गंभीर हालत में रुड़की अस्पताल भिजवाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं, हादसे की खबर ज्वालापुर पहुंचते ही पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। दरअसल मृतक और घायलों के घर आसपास हैं और इनमें कई लोग आपस में सगे संबंधी हैं। उनके परिजन आनन-फानन में पहले रुड़की और देहरादून की तरफ दौड़ पड़े।