अपराधदेहरादून

शोरूम में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश, 31 लाख की नकदी सहित आरोपी गिरफ्तार..

पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस ने पूरी ताकत झौंककर किया खुलासा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: महिंद्रा शोरूम में हुई लाखों की चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए दून पुलिस ने एक आरोपी को करीब 31 लाख की नगदी के साथ धरदबोचा है। आरोपी नशे का आदि है और पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। थानाध्यक्ष मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 31 लाख की नकदी बरामद की है।

काल्पनिक फोटो

देहरादून प्रीमियर मोटर्स प्रा.लि.हरिद्वार बायपास रोड अजबपुर कला देहरादून के अकाउंटेंट युगल किशोर उनियाल ने थाना नेहरू कॉलोनी पर एक तहरीर देकर बताया कि महिन्द्रा शोरूम में अज्ञात चोरो ने शोरूम का ताला तोड़कर अकाउंटेंट कार्यालय में रखी अलमारी से लाखों रूपये की नगदी चोरी कर ली है।

फाइल फोटो: अजय सिंह (पुलिस कप्तान देहरादून)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने क्षेत्राधिकारी डालनवाला और थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी को खुलासे के लिए निर्देशित किया। घटनास्थल के निरीक्षण में सामने आया कि निमार्णाधीन महिन्द्रा शोरूम की ग्राउंड फ्लोर पर है, जिस पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नही लगा था। साथ ही शोरूम पर अन्दर जाने के लिए दोनो तरफ से खुला हुआ स्थान है जिन पर कोई भी दरवाज़ा नहीं लगा है।

फाइल फोटो

घटनास्थल के ऑफिस परिसर में अंदर जहां नगदी रखना बताया गया वहां भी सुरक्षा के मद्देनजर गार्ड की नियुक्त नही थी। जिस अलमारी से नगदी चोरी होना बताया गया वह भी कोई सुरक्षित अलमारी ना होकर घरेलू कपड़े रखने की साधारण टिन की अलमारी पाई गई। निर्माणाधीन भवन में लगभग 150 अलग-अलग प्रदेशों के मज़दूर भी कार्य कर रहे थे। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद थाना स्तर पर चार पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मुखबिर की सूचना पर दीपक कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी चिसोपानी नौका थाना क्लेमेन्टाउन जनपद देहरादून को दौडवाला से गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से 103500 रुपये नगद बरामद हुए। कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी ने चोरी की वारदात को कुबूल करते हुए चोरी की गई अन्य 30 लाख की रुकम को अपनी बहन के घर छुपाने की बात कही, जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने 30 लाख की रकम को भी बरामद कर लिया।
———————————
ऐसे आया पकड़ में…..
घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे ना होने के कारण पुलिस टीम ने मैनुअल तरीके से शोरूम के कर्मचारियों व मजदूरों से पूछताछ की, साथ मुखबिरों को मामूर किया गया। खास मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम दीपक है जो पूर्व मे भी चोरी की घटनाओ में जेल जा चुका है और नशे का आदी है। दीपक नशे मे बहुत पैसा खर्च कर रहा है और हर जगह 5 सौ का नोट निकाल रहा है। उसके पास 5 सौ के नोटों की गड्डी भी देखी गई है। इस सूचना पर पुलिस ने दीपक को हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर सारा माजरा खुलकर सामने आगया।
————————————
आरोपी का आपराधिक इतिहास……
1-मु.अ.स.193/23 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना नेहरू कालोनी
2- मु.अ.स.- 261/21 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम
3- मु.अ.स.- 395/23 धारा 457/380/411/IPC थाना नेहरू कालोनी
4-मु.अ.स.- 480/23 धारा 457/380/411 IPC थाना नेहरू कालोनी
————————————
पुलिस टीम…….
टीम 1…..
1-मोहन सिंह थानाध्यक्ष थाना नेहरू कालोनी देहरादून
2- उ0नि0 अरूण असवाल
3- कानि0 कमलेश सजवाण
4- हेड कानि दिनेश राणा
टीम 2…..
1- वरिष्ठ उ0नि0 योगेश दत्त थाना नेहरू कालोनी देहरादून
2- कानि श्रीकान्त ध्यानी
3- कानि आशीष राठी
4- कानि वृजमोहन रावत
5- कानि मुकेश कण्डारी
टीम 3…..
1- उ0नि0 दीपक दिवेदी चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कालोनी
2- उ0नि0 कुसुम पुरोहित चौकी प्रभारी फव्वारा
3- कानि0 हेमवन्ती
4- महिला कानि0 रजनी
टीम 4…….
1- उ0नि0 कुलदीप सिंह थाना नेहरू कालोनी देहरादून
2- उ0नि0 सतवीर भण्डारी
3- कानि विपिन सेमवाल
4- कानि0 किरन एस0ओ0जी देहरादून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!